Advertisement

Apple की धमाकेदार एंट्री, Watch SE 3 अपडेटेड वर्जन के साथ Series 11, Ultra Pro 3 और AirPods Pro 3 लॉन्च, फीचर्स और कीमत सुन झूम उठेंगे, बुकिंग शुरू

Apple ने मंगलवार 9 सितंबर देर रात एक साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इनमे अपनी एंट्री-लेवल वॉच Apple Watch SE 3 को अपडेट किया है. इसके अलावा Apple ने Watches की Series 11 और Premium Ultra 2 का अपग्रेडेड वर्जन Ultra 3 लॉन्च किया है.

10 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:56 PM )
Apple की धमाकेदार एंट्री, Watch SE 3 अपडेटेड वर्जन के साथ Series 11, Ultra Pro 3 और AirPods Pro 3 लॉन्च, फीचर्स और कीमत सुन झूम उठेंगे, बुकिंग शुरू

9 सितंबर की देर रात कंपनी के CEO टीम कुक ने दुनिया के करोड़ो Apple प्रोडक्ट प्रेमियों का इंतजार खत्म कर दिया, जो नए और अपडेटेड वर्जन का इंतजार कर रहे थे. Apple Park से 'Apple Event 2025' में कंपनी ने कई प्रोडक्ट को नए फीचर के साथ लॉन्च किया है. इनमे AirPods Pro 3, Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3, Iphone 17 और Iphone 17 Pro को लॉन्च किया गया. इस इवेंट की शुरुआत AirPods Pro 2 के अपग्रेड थर्ड जेनरेशन AirPods Pro 3 के साथ हुई. इसकी खूबियों की बात करें, तो Apple का कहना है कि यह TWS हेडसेट पिछले मॉडल की तुलना में “दोगुना ANC” प्रदान करता है. AirPods Pro 2 की तुलना में यह 4 गुना अधिक प्रभावी है. कंपनी ने भले ही 3 साल बाद नए AirPods को लॉन्च किया है, लेकिन इस बार कंपनी ने बड्स में कमाल के फीचर्स दिए हैं, जैसे कि आपको AirPods Pro 3 में हार्ट रेट सेंसर का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा. 

AirPods Pro 3 की खासियत

इस AirPods Pro 3 में लाइव ट्रांसलेशन के साथ Apple Intelligence का भी सपोर्ट मिलेगा. वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह फीचर तब और भी बेहतर ढंग से काम करेगा, जब बातचीत के दौरान दोनों लोग AirPods Pro 3 का इस्तेमाल करेंगे. इसमें डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए ईयरबड्स को IP57 रेटिंग दी गई है. 

10 घंटे तक का बैटरी बैकअप 

कंपनी का कहना है कि यह ग्राहकों को एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ 8 घंटे तक का बैकअप और ट्रांसपेरेंसी विद Hearing Aid सपोर्ट के साथ सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक का बैकअप प्रदान करेगा. AirPods Pro 3 में सबसे बड़ा अपग्रेड नया हार्ट रेट सेंसर है, इस बड्स में कंपनी ने सबसे छोटे हार्ट रेट सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो कस्टम फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG) सेंसर है. यह ब्लड फ्लो में लाइट अब्जॉर्प्शन को मापने में सक्षम है.

हार्ट रेट, कैलोरी बर्न और एक्टिविटी को भी ट्रैक करेगा AirPods Pro 3 

AirPods Pro 3 जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, जीपीएस और नए ऑन-डिवाइस AI मॉडल के साथ मिलकर बनाया गया है, जो हार्ट रेट, कैलोरी बर्न और एक्टिविटी को भी ट्रैक करता है. Iphone के फिटनेस ऐप में नए वर्कआउट एक्सपीरियंस वर्कआउट को भी शामिल किया गया है, जो वर्कआउट डेटा और फिटनेस हिस्ट्री को भी ट्रैक करने के लिए Apple इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगा.

भारत में AirPods Pro 3 की कीमत 

AirPods Pro 3 भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 25,900 रुपये रखी गई है. इसके प्री ऑर्डर लॉन्च वाले दिन यानी 9 सितंबर से शुरू हो गए हैं. 

Apple Watch Series 11 लॉन्च

Apple ने अपने Smart Watch की Series 11 लॉन्च कर दी है. इसमें कई बड़ी खासियत है. Series 11 Watch में OS 26 के साथ लिक्विड ग्लास डिस्प्ले है. इसमें हेल्थ फीचर्स का पूरा सेट है. इसके अलावा हार्ट हेल्थ और स्लीप ट्रैकिंग के नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.  

Series 11 की ड्यूरेबिलिटी और कनेक्टिविटी में बड़ा अपग्रेड 

बता दें कि Series 11 में ड्यूरेबिलिटी, कनेक्टिविटी और एफिशिएंसी में बड़े अपग्रेड हैं. Apple के इस नए मॉडल में सिरेमिक कोटिंग और Ion-X ग्लास है, जो इसे और मजबूत बनाता है, यह Series 5G सेल्युलर सपोर्ट के साथ है. Apple ने इस सीरीज को लेकर दावा किया है कि Series 11 की पावर एफिशिएंसी बेहतर है.

24 घंटे तक की बैटरी लाइफ

इसकी बैटरी लाइफ 24 घंटे तक की है. यह Watch कई फिनिश में लॉन्च हुई है, जैसे - जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज़ गोल्ड और नया स्पेस ग्रे. Apple ने अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल पर भी जोर दिया है, जिसमें बताया गया कि सभी मॉडल्स में 100% रिसाइकल्ड टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है, जो नेचुरल गोल्ड और स्लेट ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

Apple Premium Ultra 2 का अपग्रेडेड वर्जन Ultra 3

Apple Watch Ultra 3, Premium Ultra 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, इसमें कई सुधार किए गए हैं. इस Watch में LTPO टेक्नोलॉजी वाला OLED डिस्प्ले है, जो बैटरी एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है और एक वेपॉइंट फीचर है, जो आसपास के खास स्थानों को हाइलाइट करता है. Watch में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी है. यह स्टाइलिश ब्लैक और सिल्वर फिनिश में उपलब्ध होगी. 

Apple Watch SE 3

Apple ने अपनी एंट्री-लेवल वॉच Apple Watch SE 3 को भी अपडेट किया है. इसमें नया S10 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस पहले से तेज हो गई है. पहली बार SE मॉडल में Always-On डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कलाई हिलाकर कंट्रोल और डबल टैप जेस्चर भी मिलते हैं. स्लीप एपनिया डिटेक्शन, स्लीप स्कोर और म्यूजिक/पॉडकास्ट डायरेक्ट प्ले की सुविधा भी जोड़ी गई है. नई SE Watch अब पहले से दो गुना तेज चार्ज होती है और करीब 18 घंटे तक चलती है. SE सीरीज हमेशा से ही बजट-फ्रेंडली रही है, जिसमें पुराने और नए फीचर्स का संतुलन होता है. पिछली SE Watch 2022 में आई थी, जबकि यह नया मॉडल अब Apple की प्रीमियम Watch के और करीब आ गया है.

Apple Watch SE 3 ऑन ड‍िस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च

इसमें पहली बार ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले दिया गया है, इसके अलावा जेस्चर सपोर्ट और फॉल ड‍िटेक्‍शन भी मिलेगा. यानी अगर आप किसी घटना का शिकार हो रहे हैं, तो यह Watch इमरजेंसी कॉल लगाकर खुद ही बुला लेगी. यह फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सिर्फ 15 म‍िनट की चार्जिंग में 8 घंटे का बैकअप मिल जाएगा. यह 5जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा. 

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE की कीमत 

Apple Watch Series 11 के एल्युमीनियम फिनिश GPS या GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 46,900 रुपए है. वहीं टाइटेनियम फिनिश GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 79,900 रुपये है. Apple Watch Ultra 3 की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं SE मॉडल की कीमत 21,973 रखी गई है. इनमें Apple Watch Series 11 और Ultra 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है और बिक्री के लिए 19 सितंबर से उपलब्ध होगी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें