Advertisement

बुलेट ट्रेन का इंतजार हुआ खत्म… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब से यात्री कर पाएंगे सफर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक तैयार हो जाएगी. इसका संचालन चरणबद्ध होगा. उद्घाटन के समय बुलेट ट्रेन सूरत से वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर के सेक्शन पर चलेगी. अंतिम चरण में पूरे 508 किलोमीटर कॉरिडोर पर हाई-स्पीड ट्रेन शुरू की जाएगी.

बुलेट ट्रेन का इंतजार हुआ खत्म… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब से यात्री कर पाएंगे सफर
Social Media

देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को लेकर आखिरकार वह खबर सामने आ गई है, जिसका इंतजार करोड़ों भारतीय लंबे समय से कर रहे थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर बड़ा और स्पष्ट अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 15 अगस्त 2027 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी और उसी के बाद इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. यह ऐलान न केवल तकनीकी प्रगति को बताता है, बल्कि भारत के आधुनिक रेल नेटवर्क की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी माना जा रहा है.

रेल मंत्री ने यह भी साफ किया कि बुलेट ट्रेन का संचालन एक साथ पूरे रूट पर नहीं होगा, बल्कि इसे चरणों में शुरू किया जाएगा. इसका उद्देश्य यह है कि हर सेक्शन पर तकनीकी परीक्षण, सुरक्षा मानकों और यात्रियों की सुविधा को पूरी तरह परखा जा सके. इससे हाई-स्पीड रेल संचालन को सुरक्षित, भरोसेमंद और विश्वस्तरीय बनाया जा सकेगा.

सूरत से बिलिमोरा तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन गुजरात में सूरत से बिलिमोरा के बीच शुरू किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में वापी से सूरत के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी. तीसरे चरण में वापी से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू होगा. चौथे चरण में ठाणे से अहमदाबाद तक ट्रेन दौड़ेगी. अंतिम और सबसे अहम चरण में मुंबई से अहमदाबाद के बीच पूरे 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रेल मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उद्घाटन के समय पहले की योजना में बदलाव किया गया है. पहले बुलेट ट्रेन को सूरत से बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर के हिस्से में चलाने की योजना थी, लेकिन अब अगस्त 2027 में उद्घाटन के दौरान इसे सूरत से वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर के सेक्शन पर चलाया जाएगा. यह बदलाव परियोजना में तेज प्रगति और बेहतर तैयारी को बताता है.

सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में मुंबई से अहमदाबाद

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना कुल 508 किलोमीटर लंबी होगी. इस कॉरिडोर को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के लिए डिजाइन किया गया है. पूरा कॉरिडोर चालू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद का सफर महज 2 घंटे 17 मिनट में पूरा करेगी. अभी यही दूरी तय करने में सड़क और पारंपरिक रेल मार्ग से कई घंटे लग जाते हैं. बुलेट ट्रेन लाइन अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन को मुंबई से जोड़ेगी. इसे भारत के पहले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी और पहले इसकी समयसीमा दिसंबर 2023 तय की गई थी. हालांकि भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय स्वीकृति और अन्य क्रियान्वयन संबंधी समस्याओं के चलते इसमें देरी हुई. अब रेल मंत्रालय ने नई समयसीमा के साथ तस्वीर पूरी तरह साफ कर दी है.

यात्रियों को मिलेगा समय, सुविधा और सुरक्षा का लाभ

बुलेट ट्रेन से यात्रा केवल तेज ही नहीं होगी, बल्कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर मानी जा रही है. यह ट्रेन बिजली से चलेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा. अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक ट्रेन कंट्रोल, भूकंप अलर्ट सिस्टम और विश्वस्तरीय सुरक्षा मानक इस परियोजना की खास पहचान होंगे. इसके अलावा, बुलेट ट्रेन के कोच पूरी तरह आरामदायक होंगे. सीटें एर्गोनॉमिक डिजाइन की होंगी, शोर और कंपन बेहद कम होगा और यात्रियों को विमान जैसी सुविधा का अनुभव मिलेगा. रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद बुलेट ट्रेन को लेकर आम लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. अब देश की निगाहें 2027 पर टिकी हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी तैयार

बुलेट ट्रेन के साथ-साथ रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. नए साल के पहले ही दिन रेलवे मंत्रालय ने इसके पहले रूट का ऐलान कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहटी से कोलकाता के बीच चलेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है. रेल मंत्री ने कहा कि साल 2026 रेलवे सुधारों का साल होगा और आने वाले समय में यात्रियों को और भी आधुनिक ट्रेनों की सौगात मिलेगी.

कब शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और कितना होगा किराया

रेल मंत्रालय के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी में ही शुरू हो जाएगी. 15 से 20 जनवरी के बीच इसके उद्घाटन की उम्मीद है. संभावित तारीख 17 या 18 जनवरी मानी जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से पूर्वोत्तर के लोगों को कोलकाता आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी. किराए की बात करें तो गुवाहटी से कोलकाता के बीच थर्ड एसी का किराया लगभग 2300 रुपये, सेकंड एसी का किराया 3000 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3600 रुपये तय किया गया है. रेल मंत्री ने बताया कि अगले छह महीनों में 8 और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू होंगी, जबकि पूरे साल में कुल 12 ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि देश का रेल नेटवर्क अब नई रफ्तार, नई तकनीक और नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. बुलेट ट्रेन और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आने वाले वर्षों में भारत की परिवहन व्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह बदलने वाली हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें