Advertisement

बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले, CM Dhami ने भी किए दर्शन... चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू

इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की जानकारी दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "जय श्री बदरी विशाल. वेदों, पुराणों और संतों की वाणी में बार-बार वर्णित भगवान श्री हरि के भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान से खोले जा रहे हैं. श्री बदरीनाथ धाम भक्ति, तपस्या और मोक्ष की भूमि है. यहां हर कण में दिव्यता समाई है और हर शिला पर श्री हरि की छाया है. आप भी इस बार चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड अवश्य पधारें और आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण इस दिव्य अनुभूति का हिस्सा बनें."

04 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:42 AM )
बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले, CM Dhami ने भी किए दर्शन... चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू
आज यानि रविवार के दिन उत्तराखंड के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पूरे विधि विधान के साथ जैसे ही कपाट खोले गए , 'जय बदरी विशाल' के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज के दिन बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की जानकारी दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "जय श्री बदरी विशाल. वेदों, पुराणों और संतों की वाणी में बार-बार वर्णित भगवान श्री हरि के भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान से खोले जा रहे हैं. श्री बदरीनाथ धाम भक्ति, तपस्या और मोक्ष की भूमि है. यहां हर कण में दिव्यता समाई है और हर शिला पर श्री हरि की छाया है. आप भी इस बार चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड अवश्य पधारें और आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण इस दिव्य अनुभूति का हिस्सा बनें."

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जय श्री बदरी विशाल! चारधामों में से एक, करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के मध्य, पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है. हमारी सरकार, देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

गौरतलब है कि इससे पूर्व 2 मई को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी पूजा-अर्चना के साथ खोले गए जबकि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. शनिवार यानी की 3 मई को भगवान बद्रीविशाल की पालकी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली धाम पहुंची थी. 

चारधाम यात्रा अब विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है और श्रद्धालु अगले छह महीनों तक भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे.

बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजे गणेश पूजा के बाद खोल दिए गए जिसमे गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं और महिलाओं ने लोकगीत भी गाए.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें