'30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया...', राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा - आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपके अंदर लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है. आपने सिर्फ 30 मिनट के अंदर पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया.

Follow Us:
लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि आपके पास लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है. सिर्फ 30 मिनट के अंदर पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया. दुश्मन के सैन्य ठिकानों पर हमला न करने का आदेश देकर आपने सेना के पायलटों के हाथ-पैर बांध दिए.
'आपने 30 मिनट के अंदर सरेंडर कर दिया'
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सदन में कहा कि 'हमने रात में 1 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान को यह बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. यह एस्केलेटरी नहीं थी. अब कोई एस्केलेशन नहीं होना चाहिए. आपने 30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया और यह बता दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. आपने इस तरह का बयान देकर वायु सेना के पायलट्स के हाथ-पांव बांध दिए. सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं यानी एक तरीके से कहा जाए, तो सरकार ने पूरी तरीके से इनकार कर दिया कि हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है.'
राहुल गांधी ने 1971 के युद्ध का जिक्र किया
कांग्रेस सांसद ने साल 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि 'उस दौरान इंदिरा गांधी और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बीच बातचीत हुई थी. उस समय इंदिरा जी से सैम मॉनेकशॉ ने कहा था कि हम अभी ऑपरेशन नहीं कर सकते, हमें छह महीने का समय चाहिए, गर्मियों में करेंगे, उस समय इंदिरा जी ने पूरा समय दिया था. उसके बाद जब पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध हुआ, तो हमारी ऐतिहासिक जीत हुई. इस तरह के युद्ध के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत होती है.'
'1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया था'
साल 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'उस दौरान की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिका की परवाह नहीं की थी. उन्होंने अपनी राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाते हुए सेना को आगे बढ़ने का निर्देश दिया था. इसका नतीजा भी साफ देखने को मिला, जब भारत के सामने एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया, उसके बाद फिर एक और देश बांग्लादेश का गठन हुआ.'
'ट्रंप ने 29 बार युद्ध रुकवाने का दावा किया'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा 29 बार किया है, अगर यह गलत हैं, तो प्रधानमंत्री यहां सदन में कहें कि ट्रंप गलत बोल रहे हैं.'
राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई
यह भी पढ़ें
लोकसभा सत्र के दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई और कहा कि 'पहलगाम में एक क्रूर और निर्दयी हमला, जो साफ तौर पर पाकिस्तानी सरकार की ओर से प्रायोजित और षडयंत्र किया गया था. इसमें युवा और वृद्ध लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मैं जब भी सेना के किसी व्यक्ति से मिलने के दौरान हाथ मिलाता हूं, तो मुझे पता लग जाता है कि यह टाइगर है. सेना का जवान देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार रहता है.'