Advertisement

नोएडा के शख्स को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- "आप कुत्तों को अपने घर में क्यों नहीं खिलाते?"

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को ही आड़े हाथों ले लिया. कोर्ट ने कहा, "आप उन्हें अपने घर में क्यों नहीं खिलाते?"

16 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:20 AM )
नोएडा के शख्स को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- "आप कुत्तों को अपने घर में क्यों नहीं खिलाते?"

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को ही आड़े हाथों ले लिया. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने तीखे सवाल पूछते हुए कहा, "आप उन्हें अपने घर में क्यों नहीं खिलाते?"
कोर्ट की इस टिप्पणी ने साफ कर दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर जानवरों को खाना खिलाने से जुड़े मामलों में व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी और सार्वजनिक हित दोनों पर संतुलन ज़रूरी है.

'हर जगह जानवरों के लिए जगह है, इंसानों के लिए नहीं?'
बेंच ने कहा कि क्या हम हर गली और सड़क को इन पशु प्रेमियों के लिए छोड़ दें? हर जगह जानवरों के लिए जगह है, इंसानों के लिए नहीं? कोई आपको रोक तो नहीं रहा है, आप चाहें तो उन्हें अपने घर में खिलाएं. याचिका उस आदेश से जुड़ी थी जो मार्च 2025 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया था. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि उन्हें जानवरों को खाना खिलाने में परेशान किया जा रहा है, जबकि वे पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 के तहत काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

वकील ने दलील दी कि नियम 20 के मुताबिक, स्थानीय निकाय या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को ऐसे जानवरों के लिए खाना खिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
कोर्ट ने फिर सुझाव दिया, 'आप अपने घर में एक शेल्टर खोल लीजिए और सभी कुत्तों को वहीं खाना खिलाइए'. 
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में तो ऐसी जगहें बनाई जा रही हैं, लेकिन नोएडा में नहीं. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी जगहों को लोगों की आवाजाही से दूर रखा जाए. 
इस पर कोर्ट ने कहा, 'सुबह साइकिल चलाकर देखिए क्या होता है'. 
जब वकील ने कहा कि वो सुबह टहलने जाते हैं और कई कुत्ते देखते हैं, तो कोर्ट ने कहा, 'सुबह टहलने वाले भी खतरे में रहते हैं. साइकिल और टू-व्हीलर वालों को ज्यादा खतरा है'. इसके बाद कोर्ट ने इस याचिका को एक अन्य लंबित मामले के साथ जोड़ दिया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें