चाय की चुस्कियां और हंसी-ठहाके... नीति आयोग की बैठक में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, देखें Photos
नीति आयोग की बैठक में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी संग चाय पर चर्चा करते नजर आए. सभी नेताओं ने जमकर हंसी-ठहाके लगाए.
Follow Us:
दिल्ली में आज नीति आयोग की अहम बैठक हुई. गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. इसमें 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' बनाने की थीम पर चर्चा हुई. इसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल सहित केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई चेहरों ने शिरकत की. इस मीटिंग में कई तस्वीरों ने एक बार फिर से बता दिया कि राजनीतिक मैदान से हटकर जब भी पक्ष-विपक्ष की मुलाकात हुई है. तो उसकी फिजा बदली-बदली नजर आई है. इस बैठक में पीएम मोदी संग कई विपक्षी दलों के नेताओं ने चाय पर चर्चा करते हुए जमकर हंसी-ठहाके लगाएं.
पीएम मोदी की विपक्षी दलों के संग चाय पर चर्चा
नीति आयोग की बैठक में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी संग चाय पर चर्चा करते नजर आए. सभी नेताओं ने जमकर हंसी-ठहाके लगाएं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
एमके स्टालिन संग हंसते नजर आए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की कई विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात हुई. इनमें हाल ही में भाषा विवाद को लेकर विवादों में आए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मुस्कुराते हुए पीएम मोदी से मुलाकात की. एक और तस्वीर में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और एनडीए के नेता चंद्रबाबू नायडू भी नजर आए. दोनों ही मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए नजर आए. वहीं, पीएम मोदी भी दोनों मुख्यमंंत्रियों मुलाकात के दौरान ठहाके लगाते नजर आए.
झारखंड-तेलंगाना सीएम से भी मिले पीएम मोदी
वहीं, एक और तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस शासित तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें रेवंत रेड्डी कुछ बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और यह बातचीत कई मिनटों तक चली.
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान संग मिले पीएम मोदी
नीति आयोग की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कई राज्यों के विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रयों से मुलाकात की. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पीएम मोदी के सामने सर झुका के हाथ मिलाते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई और फिर किसी बात पर दोनों ने ठहाके भी लगाए.
सभी को एक साथ रहने की जरूरत - पीएम मोदी
दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यूनाइट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि 'अगर हमें विकसित भारत चाहिए, तो अपनी गति और बढ़ानी होगी, केंद्र और राज्य को एक साथ मिलकर काम करना होगा. हम सब एक साथ मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. सभी राज्यों में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित होना चाहिए.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें