Advertisement

कर्नाटक में दिल दहला देने वाला हादसा... गणेश विसर्जन यात्रा में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 7 की मौत 30 से ज्यादा घायल, सामने आई घटना की VIDEO

कर्नाटक के हासन जिले में स्थित मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश चतुर्थी के आखिरी शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा. उसके बाद वह सीधे जुलूस में शामिल भीड़ में जा घुसा. इस दौरान 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां गणेश विसर्जन यात्रा में एक अनियंत्रित ट्रक के घुसने से 8 लोगों की मौत हुई है. इनमें 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मृतकों के आंकड़े बढ़ सकते हैं. घटना की वीडियो भी सामने आई है. वहीं कर्नाटक सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. 

कैसे हुआ हादसा? 

बता दें कि कर्नाटक के हासन जिले में स्थित मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश चतुर्थी के आखिरी शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें 200 से ज्यादा ग्रामीण होसाहल्ली-मोसाले मार्ग पर नाचते- झूमते श्रद्धापूर्वक गणेश प्रतिमा को ले जा रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा. उसके बाद वह सीधे जुलूस में शामिल भीड़ में जा घुसा. इस दौरान ट्रक के पहियों में फंसकर 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में घायल लोगों को आसपास के निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया. इनमें कई की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस इस सवाल का भी जवाब ढूंढ रही है कि क्या लॉरी में कोई तकनीकी खराबी थी या चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है.

घटना के बाद मची चीख-पुकार

यह घटना हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुआ है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे के एक तरफ हजारों की भीड़ गणेश उत्सव का जश्न मना रही थी, जबकि दूसरी तरफ से गाड़ियां गुजर रही थीं. इसी दौरान एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को पार कर सीधे भीड़ पर चढ़ गया. यह हादसा इतना भीषण था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे में बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. 

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

केंद्रीय भारी उद्योग इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि 'होसहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. इसमें कई श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं.' उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इसके साथ राज्य सरकार से अपील की कि सभी घायलों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए. 

कर्नाटक सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में कहा है कि 'हासन में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे एक जुलूस में एक ट्रक की टक्कर में कई लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसमें अलावा घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी. यह एक बेहद दुखद क्षण है. आइए हम सब इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हों.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →