BMC चुनाव को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग डन, 137 BJP तो शिवसेना को मिलीं 90 सीटें, NCP-RPI का क्या होगा, जानें
Brihanmumbai Municipal Corporation Election: महाराष्ट्र में BMC चुनाव को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. कुल 227 में से भाजपा को 137 और शिवसेना शिंदे गुट को 90 सीटें मिली हैं. वहीं सहयोगी दलों को भी मिलने वाली सीटों का फॉर्मूला सामने आ गया है.
Follow Us:
महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति (Mahayuti) में BMC चुनाव के लिए आखिरकार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो ही गया. खबर के अनुसार भाजपा के खाते में 137 और शिवसेना को 90 सीटें आवंटित की गई हैं. वहीं सहयोगी दलों, मसलन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की RPI का भी इसमें ख्याल रखा गया है. उन्हें और अन्य सहयोगी घटकों को दोनों पार्टियां अपने-अपने कोटे से सीटें देंगी. इसके साथ ही दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
दोनों पार्टियां BMC सहित अन्य नगर निगमों में संयुक्त चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी. बीजेपी ने अब तक 70 उम्मीदवारों को एबी फॉर्म वितरित भी कर दिए हैं. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने सीट बंटवारे के समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम रूप से तय की गई व्यवस्था के तहत आने वाले दिनों में संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार किया जाएगा.
सहयोगी दलों को अपने कोटे से सीटें देंगे दोनों दल: साटम
साटम ने कहा, “भाजपा-शिवसेना महायुति की बातचीत पूरी हो गई है. हमने पहले 207 सीटों पर सहमति बनाई थी. सभी 227 सीटों पर सहमति बनने के बाद भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारे अन्य सभी सहयोगी दल इस फॉर्मूले में शामिल होंगे. आने वाले दिनों में हम संयुक्त चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.”
BMC चुनाव को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग डन, BJP 137 और शिवसेना 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम का ऐलान.
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 30, 2025
#BMCElections #BMCElection2026 #Maharashtra #MahayutiSeatSharing pic.twitter.com/0UAk6BiGS8
अजित पवार ने 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
वहीं महा विकास अघाड़ी, ठाकरे ब्रदर्स और अन्य खेमें में जारी उठा-पटक के बीच अजित पवार की एनसीपी ने भी अपने 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस ने 87 उम्मीदवारों के नामों की भी सूची जारी की है. दूसरी ओर, शरद पवार की NCP (SCP) ने फिलहाल अपने 7 उम्मीदवारों की शुरुआती लिस्ट जारी की है.
BJP ने बीते दिन जारी की थी BMC चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को आने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस घोषणा से एशिया की सबसे अमीर सिविक बॉडी के लिए होने वाली इस बड़ी लड़ाई में पार्टी की औपचारिक एंट्री हो गई. चुनाव के जानकारों को मानें तो बीजेपी ने आंतरिक गुटबाजी और बगावत को रोकने के लिए अलग रणनीति अपनाई है. पार्टी ने आधिकारिक सूचियों के इंतजार की बजाय सीधे संभावित उम्मीदवारों को ‘एबी फॉर्म’ बांटना शुरू किया है, ताकि नामांकन प्रक्रिया को सुरक्षित रखा जा सके.
बीजेपी की पहली लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
पहली लिस्ट में प्रमुख नामों में तेजस्वी घोसालकर, गणेश खानकर, मनीषा यादव, मिलिंद शिंदे और आकाश पुरोहित शामिल हैं. घोसालकर हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, जबकि आकाश पुरोहित पूर्व पार्टी मंत्री राज पुरोहित के बेटे हैं.
लिस्ट की एक बड़ी बात बीएमसी में विपक्ष के पूर्व नेता रवि राजा हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. राजा धारावी के वार्ड नंबर 185 से चुनाव लड़ेंगे, जिसे उस इलाके में कांग्रेस के गढ़ को सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.
किरिट सोमैया के बेटे को भी मौका!
अन्य जाने-माने उम्मीदवारों में नील सोमैया (वार्ड 107) शामिल हैं, जो पूर्व सांसद किरीट सोमैया के बेटे हैं. वहीं मकरंद नार्वेकर (वार्ड 226) और हर्षिता नार्वेकर (वार्ड 227) विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के परिवार के सदस्य हैं. लिस्ट में तेजिंदर सिंह तिवाना (वार्ड 47) का नाम भी शामिल है.
महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय करेगा BMC चुनाव!
2026 के चुनाव मुंबई में एक बदला हुआ राजनीतिक नक्शा पेश करेंगे. लगभग 20 सालों में पहली बार भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ नगर निगम चुनाव लड़ने की उम्मीद है. ठाकरे बंधुओं ने पिछले हफ्ते ही गठबंधन की घोषणा की थी. मालूम हो कि भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना साथ हैं. दूसरी ओर, अजित पवार की एनसीपी ने मुंबई में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कब होगी BMC चुनाव के लिए वोटिंग?
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड सहित राज्य भर के 29 नगर निगमों के चुनाव एक साथ कराने की घोषणा की थी. इसके तहत मुंबई के 227 वार्डों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें