रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो जारी कर मांगी सार्वजनिक माफी!
Indians Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं।" उन्होंने अपनी टिप्पणी को न केवल अनुचित, बल्कि मजेदार भी नहीं बताया।
Follow Us:
Indians Got Latent: यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवादों में आ गए थे।शो में उन्होंने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को इंटिमेंट होते हुए देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?" यह सवाल वल्गर और आपत्तिजनक माना गया, जिससे सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया हुई। इस टिप्पणी के बाद, सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई और उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं। इस विवाद के बाद, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं।" उन्होंने अपनी टिप्पणी को न केवल अनुचित, बल्कि मजेदार भी नहीं बताया।
वीडियो जारी कर मांगी माफ़ी
वीडियो में, रणवीर ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए बेहद अफसोस महसूस कर रहे हैं और इसे गलत ठहराया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी किसी को अपमानित करने का नहीं था और न ही उन्होंने किसी को दुख पहुंचाने का सोचा था। रणवीर ने कहा कि ''यह बयान न तो मजाक था और न ही इसे किसी खास उद्देश्य से कहा गया था, और उन्होंने इसे एक खेदजनक गलती मानते हुए सभी से माफी मांगी। रणवीर ने कहा , ''कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं अप्ने प्लेटफार्म का इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफ़ी माँगने आया हू। मेरे निर्णय में चूक हुई।मेरी और से यह अच्छा नहीं था। ''
उन्होंने कहा कि ''पॉडकास्ट को सभी के उम्र लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हलके में लेना चाहता हो और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करना नहीं चाहूंगा।'' ''मुझे उस प्लेटफार्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है, जो इस पूरे अनुभव से मेरी सिख रहीं है। में बेहतर होने का वादा करता हू। मैंने निर्माताओं से वीडियो से असवांदेशील हिस्से हटाने को कहा है।''
वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर की माफी के बाद मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ यूजर्स ने उनकी माफी स्वीकार की और इसे एक सुधारात्मक कदम माना, वहीं अन्य यूजर्स ने माफी को अपर्याप्त बताया और उनकी आलोचना की। इस घटना ने यह दिखाया कि सार्वजनिक हस्तियों को अपनी शब्दों और बर्ताव के प्रति अधिक सतर्क और जिम्मेदार रहना चाहिए, क्योंकि उनका प्रभाव समाज पर गहरा असर डालता है।
कानूनी कार्रवाई की मांग
इस टिप्पणी के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग में रणवीर अल्लाहबादिया, समाय रैना, अपूर्वा मुखिजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस तरह की टिप्पणियां बच्चों के मन में उनके माता-पिता के प्रति आपत्तिजनक विचार उत्पन्न कर सकती हैं।
यूजर्स ने जमकर लताड़ा
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement