राजस्थान: आहोर में सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला, 75.38 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपकी सोच नहीं बदल सकता, लेकिन कमजोर दृष्टि का इलाज संभव है. कार्यक्रम के दौरान जोगेश्वर गर्ग और छगन सिंह राजपुरोहित सहित कई भाजपा नेता मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थे.
Follow Us:
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को आहोर में नई सड़कों, एक सरकारी कॉलेज और एक बालिका छात्रावास सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन उनकी नियमित राजनीति का हिस्सा हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपके पास आंकड़े हैं, तो मुझे बताइए कि आपने कितना काम किया और हमने कितना काम किया. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर विपक्ष को विकास दिखाई नहीं दे रहा है, तो उन्हें राजस्थान भर के सरकारी स्कूलों में आयोजित नेत्र शिविरों का दौरा करना चाहिए, जहां आंखों की जांच और चश्मे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
"कमजोर दृष्टि का इलाज संभव"
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपकी सोच नहीं बदल सकता, लेकिन कमजोर दृष्टि का इलाज संभव है. कार्यक्रम के दौरान जोगेश्वर गर्ग और छगन सिंह राजपुरोहित सहित कई भाजपा नेता मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने आहोर और जालोर के लिए विकास परियोजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री शर्मा ने आहोर और जालोर के लिए 75.38 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा की.
घोषित अन्य परियोजनाओं में हेमगुढ़ा में 2.85 करोड़ रुपए की लागत से 33/11 किलोवाट का विद्युत उप-स्टेशन, पीएम कुसुम योजना-सी के तहत 4 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र, केशवना स्थित सरकारी कृषि महाविद्यालय में 8.80 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं और सांचोर में पिछड़े वर्गों के लिए 2.80 करोड़ रुपये की लागत से एक बालिका छात्रावास शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे खेल के मैदान के हेलीपैड पर उतरा, जहां जालोर विधायक और विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें