पिता के निधन के 24 घंटे बाद ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निभाया अपना कर्तव्य, शोक की घड़ी में फोन पर की गेट सुरक्षा अभियान की समीक्षा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पिता के निधन के कुछ ही घंटे बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए अपना कर्तव्य निभाया. रेल मंत्री ने शोक की घड़ी में देश भर में 8 जुलाई से लागू हुए 15 दिवसीय लेवल क्रॉसिंग सुरक्षा जांच की फोन कॉल पर समीक्षा की.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई को गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया. उनका इलाज जोधपुर AIIMS में चल रहा था. वह 81 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. रेल मंत्री के पिता के निधन पर परिवार में शोक का माहौल है, लेकिन इस संकट और शोक की घड़ी में भी उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. अश्विनी वैष्णव ने फोन पर बातचीत के जरिए लेवल क्रॉसिंग यानी गेट सुरक्षा की समीक्षा की. उन्होंने 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत कर देश के सभी जोन पर लागू करने के दिशा - निर्देश दिए. जानकारी के लिए बता दें लेवल क्रॉसिंग सुरक्षा जांच हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
लेवल क्रॉसिंग के लिए रेल मंत्री ने जारी किए 11 महत्वपूर्ण बिंदु
1. इनमें सबसे पहला है कि सभी LC गेट्स पर CCTV कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. बिजली की आपूर्ति के लिए सोलर पैनल, बैटरी बैकअप, UPS आदि का भी उपयोग किया जाए. यह कार्य मिशन मोड में पूर्ण किया जाए.
2 . ‘Close to Road Traffic’ Level crossing को ‘Open to Road Traffic’ में परिवर्तित करने की नीति की समीक्षा की जाए.
3. सभी LC गेट्स का इंटरलॉकिंग कार्य जल्द से जल्द किया जाए.
4. रेलवे की PSUs को भी इंटरलॉकिंग एवं निर्माण कार्यों में शामिल किया जाए.
5. इंटरलॉकिंग हेतु TVU सीमा 20,000 से घटाकर अब 10,000 कर दी गई है.
6. 10,000 TVU से अधिक वाले सभी गेट्स को प्राथमिकता से इंटरलॉक किया जाए, भले ही उस पर ROB/RUB/LHS की योजना बनी हो या नहीं.
7. सभी मंडल रोजाना कम-से-कम 2 गैर-इंटरलॉक LC गेट्स की वॉइस रिकॉर्डिंग की तुरंत जांच करें.
8. सभी DRMS यह सुनिश्चित करें कि वॉइस लॉगर सिस्टम पूरी तरीके से कार्य करने वाला और क्रियाशील हो.
9. स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड्स को मानक अनुसार लगाया जाए, वहीं अगर गलती हो जाए, तो तत्काल सुधारा जाए.
10. LC गेट्स को हटाने हेतु 2 LHS/RUB/ROB निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए.
11. ऐसे व्यस्त गेट्स की सूची बनाई जाए. जहां अतीत में जनता ने गेटमैन पर दबाव डाला हो या दुर्व्यवहार किया हो. उन सभी जगहों पर RPF या होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए.