रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया इंटरनेशनल रेल प्रदर्शनी का उद्घाटन, भारत मंडपम में दिखेगा भविष्य का रेलवे सिस्टम
Bharat Mandapam: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह न सिर्फ एशिया की सबसे बड़ी, बल्कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रदर्शनी है.
Follow Us:
Ashwini Vaishnav inaugurated the International Rail Exhibition: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह न सिर्फ एशिया की सबसे बड़ी, बल्कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रदर्शनी है. इसमें 15 से ज्यादा देशों के 450 से ज्यादा प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं जो अपने देश की आधुनिक रेल तकनीक, मेट्रो सिस्टम, और नवीनतम समाधान को दिखा रहे हैं.
रेलवे में रिकॉर्ड निवेश और विकास
इस कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में रेलवे का पूरी तरह से आधुनिकीकरण किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे पर हर साल ₹2.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस निवेश से अब तक लगभग 35,000 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए जा चुके हैं और 46,000 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है. इसका मतलब है कि भारतीय रेलवे अब तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के लिए बेहतर बनती जा रही है.
भारत बना रेल उत्पादों का निर्यातक देश
रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया कि भारत अब सिर्फ अपने देश की जरूरतें नहीं पूरा कर रहा, बल्कि दूसरे देशों को भी रेल उत्पाद निर्यात कर रहा है. हाल ही में भारत में बने एक इंजन को अफ्रीका भेजा गया है, जो देश की बढ़ती तकनीकी ताकत को दिखाता है. इससे भारत का नाम दुनिया में और ऊंचा हुआ है.
MSME और विदेशी कंपनियों को भी मौका
इस प्रदर्शनी में सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि देश की छोटी और मझोली कंपनियां (MSME) भी हिस्सा ले रही हैं. ये कंपनियां अपने आइडिया और प्रोडक्ट्स दिखाकर नई साझेदारियों और बिजनेस के मौके तलाश रही हैं. साथ ही, विदेशी कंपनियों के साथ जुड़ने का भी यह एक बेहतरीन मंच बन गया है.
क्या-क्या हो रहा है प्रदर्शनी में?
तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे अपनी कुछ सबसे खास और नई ट्रेनें और तकनीकें दिखा रही है. इनमें शामिल हैं:
अमृत भारत कोच
तेजस कोच
वंदे भारत ट्रेन
कोलकाता मेट्रो
नमो भारत ट्रेन (RRTS)
ये सभी भारत की आधुनिक रेलवे का चेहरा बन चुकी हैं, जो तेज, आरामदायक और सुरक्षित सफर की गारंटी देती हैं.
यह प्रदर्शनी क्यों है खास?
इस मौके पर भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के महानिदेशक चंद्रजीत बैनर्जी ने कहा कि यह प्रदर्शनी दिखाती है कि भारत अब रेल टेक्नोलॉजी में कितना आगे बढ़ चुका है. साथ ही यह कार्यक्रम वैश्विक निवेशकों को भारत के साथ जोड़ने और नई साझेदारी बनाने में मदद करेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement