Advertisement

अचानक PM Modi करने लगे Dance? तानाशाह बताने वाले को ऐसे दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर एक शख़्स ने पीएम मोदी को तानाशाह बताया, इसी बीच उनका डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, देखिए आख़िर क्या है पूरा मामला?

07 May, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
02:00 PM )
अचानक PM Modi करने लगे Dance? तानाशाह बताने वाले को ऐसे दिया करारा जवाब
कितनी अजीब बात है ना इस देश में रहने वाले कुछ लोग फ़्रीडम ऑफ स्पीच यानि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर कुछ भी बोल जाते हैं।कोई रोकने वाला नहीं कोई टोकने वाला नहीं।हां, ज़्यादा हो जाए और फिर उसपर कुछ एक्शन हो जाए तो आवाज़ दबाई जा रही है।हमें रोका जा रहा है, बोलने नहीं दिया जा रहा कहकर पूरा माहौल तैयार कर दिया जाता है। मतलब बोलने की आज़ादी के नाम पर कुछ भी बोल दो और रोका जाए तो रो दो।और इन जैसों के नाम पर अपनी रोटियां सेंकने वाले भी कम नहीं है।

ऐसे लोगों को ये वीडियो जरुर देखना चाहिए।आपमें से जिन लोगों को लगता है कि मोदी तानाशाह हैं, वो तानाशाही कर रहे हैं।अपनी मनमानी कर रहे हैं।जो उनके ख़िलाफ़ बोलता है उसकी आवाज दबा दी जाती है।आप सब लोग जरा इस पोस्ट को देखिए।सोशल मीडिया पर एक आदमी नरेंद्र मोदी को तानाशाह कहता है, पीएम की नाचने वाली वीडियो पोस्ट करते हैं और बदले में जानते हैं नरेंद्र मोदी ने क्या किया? इसे देखकर हंसे ,मुस्कराए और मज़ेदार जवाब दिया।ये जवाब ऐसा था जिसने हो ना हो तानाशाह कहने वाले हर एक शख़्स को शर्मिंदा जरुर कर दिया होगा।

अब पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कृष्णा नाम के यूज़र ने 28 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया। कृष्णा ने अपने X अकाउंट पर अपने फोटोशॉप स्किल्स दिखाकर कई पोस्ट कर रखे हैं जिनके मुरीद अक्षय कुमार भी होते हुए नज़र आए थे।

कृष्णा ने पीएम का नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- "Posting This Video because I Know that THE DICTATOR is not going to get me arrested for thi."

इस वीडियो और पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब हंसे, हालांकि कुछ लोगों ने उन्हे सलाह भी दी कि ऐसा करना उन्हें भारी पड़ेगा। लेकिन इसको देखकर पीएम मोदी भी इतने हंसे कि इसे खुद के अकाउंट पर पोस्ट भी किया और मजेदार कैप्शन भी दिया।

पीएम मोदी ने लिखा- "Like all of you।I also enjoyed seeing myself dance..Such creativity in peak poll season is truly a delight।#pollhumour." अब पीएम के इस पोस्ट को देखकर किसी और को शर्म आई हो या ना आई हो कम से कम ध्रुव राठी को तो महसूस हुआ होगा।तानाशाह, डरा हुआ तानाशाह। भाईसाहब अगर तानाशाह कोई होता तो अपने नाचने वाले वीडियो पर बैन लगवा देता।उसपर हंसता मुस्कुराता नहीं।और हां ऐसे ही एक वीडियो ममता बनर्जी का बना तो पता है ना क्या हुआ था ? नोटिस जारी हो गया था।बहरहाल पीएम मोदी से जुड़ी इस खबर को लेकर आप क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें