AI से होगा पेमेंट! ChatGPT से अब चुटकियों में करें UPI ट्रांजैक्शन
AI Payement: ChatGPT से पेमेंट करने की सुविधा आने के बाद यूजर्स को शॉपिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा. आप चैट करते-करते ही सामान सर्च कर सकेंगे, ऑर्डर कर पाएंगे और पेमेंट भी कर देंगे.
Follow Us:
UPI Payment: अब तक आप ChatGPT का इस्तेमाल सवाल पूछने, आर्टिकल लिखवाने या मदद लेने के लिए करते थे. लेकिन अब एक और नया काम इसमें जुड़ गया है, UPI पेमेंट करना! जी हां, अब ChatGPT से आप अपनी शॉपिंग के लिए पेमेंट भी कर सकेंगे. यह सुविधा भारत में पहली बार शुरू की जा रही है, जिसमें एआई चैटबॉट को सीधे UPI सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके लिए OpenAI ने भारत की पेमेंट कंपनी Razorpay और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है.
अभी पायलट फेज में है ये सुविधा
इस नई तकनीक को अभी पूरी तरह से सबके लिए लागू नहीं किया गया है. फिलहाल इसे टेस्टिंग यानी ट्रायल मोड में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. इसका ऐलान 9 अक्टूबर को किया गया था. इस पायलट प्रोजेक्ट का मकसद यह देखना है कि क्या ChatGPT जैसे AI टूल्स यूजर्स के लिए पेमेंट को आसान, सुरक्षित और तेज बना सकते हैं. अगर ट्रायल सफल रहता है, तो आने वाले समय में यह सुविधा सभी को मिल सकती है.
बिगबास्केट पर कर सकते हैं ChatGPT से शॉपिंग और पेमेंट
टाटा ग्रुप का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिगबास्केट इस पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसका मतलब है कि आप ChatGPT की मदद से बिगबास्केट से शॉपिंग कर सकते हैं और उसी चैट के जरिए UPI पेमेंट भी कर सकते हैं. इसमें एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक को बैंकिंग सपोर्ट के लिए जोड़ा गया है. यानी यह पूरा सिस्टम AI + बैंकिंग + पेमेंट का शानदार कॉम्बिनेशन है.
भारत में UPI सबसे पॉपुलर पेमेंट सिस्टम
भारत में आज के समय में UPI सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिजिटल पेमेंट तरीका है. हर महीने 20 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन UPI के जरिए होते हैं. कुल ऑनलाइन पेमेंट में से लगभग 80% सिर्फ UPI से ही किए जाते हैं. इससे साफ है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं.
अब UPI पिन की भी नहीं होगी जरूरत
NPCI ने हाल ही में UPI पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया सिस्टम भी शुरू किया है. अब आपको पेमेंट करने के लिए UPI पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. आप फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से भी पेमेंट कर पाएंगे. इससे पेमेंट और तेज और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.
क्या फायदा होगा इस नई सुविधा से?
यह भी पढ़ें
ChatGPT से पेमेंट करने की सुविधा आने के बाद यूजर्स को शॉपिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा. आप चैट करते-करते ही सामान सर्च कर सकेंगे, ऑर्डर कर पाएंगे और पेमेंट भी कर देंगे. इससे डिजिटल पेमेंट का अनुभव और भी आसान हो जाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो तकनीक से ज्यादा परिचित नहीं हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें