Advertisement

WhatsApp पर भी मिलता है स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp: WhatsApp का स्क्रीन शेयरिंग फीचर आपके बहुत काम आ सकता है, लेकिन इसका सही और सुरक्षित इस्तेमाल करना जरूरी है. कोई जरूरी चीज़ दिखानी हो तो अपनों के साथ जरूर शेयर करें, लेकिन किसी अजनबी पर कभी भरोसा न करें.

15 Oct, 2025
( Updated: 15 Oct, 2025
06:47 PM )
WhatsApp पर भी मिलता है स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Source: whatsApp

WhatsApp Screen Sharing Features: अब अगर आपको अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या ऑफिस कलीग के साथ कोई प्रेजेंटेशन, फोटो, डॉक्यूमेंट या कोई ऐप दिखानी है, तो उसके लिए आपको अलग से Google Meet या AnyDesk जैसे ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp में अब स्क्रीन शेयरिंग का फीचर आ चुका है, जिससे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन को दूसरे इंसान के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं. यानी वीडियो कॉल करते हुए सामने वाले को जो कुछ भी आप अपने फोन में कर रहे हैं, वो सब दिखाया जा सकता है। ये फीचर खासतौर पर तब बहुत काम आता है जब आपको किसी को कुछ समझाना हो, गाइड करना हो या दूर बैठे किसी को कोई टेक्निकल चीज़ दिखानी हो.

स्क्रीन शेयर करने के लिए पहले करें वीडियो कॉल

WhatsApp से स्क्रीन शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो कॉल करनी होगी. स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ वीडियो कॉल के दौरान ही मिलता है, ऑडियो कॉल में नहीं.

आसान स्टेप्स:

  • WhatsApp खोलें और जिससे स्क्रीन शेयर करनी है, उसे वीडियो कॉल करें.
  • वीडियो कॉल शुरू होने के बाद स्क्रीन पर दिए गए तीन डॉट्स (More Options) पर टैप करें.
  • यहां आपको "Screen Share" का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप करें.
  • अब आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा जो बताएगा कि आपकी स्क्रीन शेयर होने जा रही है.
  • आप चाहें तो पूरी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं या सिर्फ कोई एक ऐप चुन सकते हैं.
  • काम खत्म हो जाने पर आप "Stop Sharing" बटन पर टैप करके स्क्रीन शेयरिंग बंद कर सकते हैं.

स्क्रीन मिररिंग से जुड़े फ्रॉड से रहें सतर्क

जहाँ WhatsApp का यह फीचर बहुत काम का है, वहीं इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. आजकल कुछ साइबर ठग (Scammers) इसका दुरुपयोग कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं.
ये लोग खुद को बैंक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर वीडियो कॉल करते हैं और फिर बातों में उलझाकर कहते हैं कि आप उन्हें स्क्रीन शेयर करें. जैसे ही कोई व्यक्ति स्क्रीन शेयर करता है, स्कैमर उसकी स्क्रीन पर चल रही सारी जानकारी देख लेते हैं – जैसे कि बैंक डिटेल्स, OTP, मैसेज, पासवर्ड वगैरह. इसके बाद वो उस जानकारी का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं.

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

  • किसी अनजान व्यक्ति के साथ कभी भी स्क्रीन शेयर न करें.
  • कोई भी बैंक या सरकारी कर्मचारी आपसे वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने की मांग नहीं करेगा.
  • अगर कोई व्यक्ति या एजेंसी आपसे WhatsApp पर कॉल करके कहे कि “आपका अकाउंट बंद हो जाएगा, अभी स्क्रीन शेयर करो” तो समझ लीजिए कि ये फ्रॉड है.
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड न करें.
  • अगर कोई ऐसा कॉल आए जो आपको अजीब लगे, तो तुरंत कॉल काट दें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें.

WhatsApp का स्क्रीन शेयरिंग फीचर आपके बहुत काम आ सकता है, लेकिन इसका सही और सुरक्षित इस्तेमाल करना जरूरी है. कोई जरूरी चीज़ दिखानी हो तो अपनों के साथ जरूर शेयर करें, लेकिन किसी अजनबी पर कभी भरोसा न करें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें