Advertisement

UP में शुरू हुई राहवीर योजना, सड़क हादसे में मदद करने पर मिलेंगे ₹25,000

Raahveer scheme launched in UP: राहवीर योजना का उद्देश्य साफ है, जो भी इंसान सड़क पर किसी घायल की मदद करता है, वो हमारे समाज का हीरो है. उसे डरने की नहीं, बल्कि सम्मान पाने की जरूरत है. सरकार की यह पहल ना सिर्फ अच्छे लोगों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि हजारों जिंदगियों को बचाने में मददगार भी होगी.

Source: CM Yogi

Raahveer Yojana: भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई "राहवीर योजना" अब प्रदेश में भी लागू कर दी गई है. इस योजना का मकसद बहुत ही नेक है, जो भी आम नागरिक किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर मदद करता है और उसे 'गोल्डन आवर' यानी एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाता है, उस व्यक्ति को राहवीर का दर्जा दिया जाएगा और सरकार की तरफ से उसे सम्मान और इनाम भी मिलेगा.

क्या है राहवीर योजना का मकसद?

सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज़्यादा जानें सिर्फ इसलिए जाती हैं क्योंकि वक्त पर इलाज नहीं मिल पाता. राहवीर योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना है जो बिना डरे या सोचे-समझे किसी घायल की मदद के लिए आगे आते हैं. अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाता है, और उस घायल की जान बचती है या गंभीर चोटों में राहत मिलती है, तो ऐसे मददगार को 25,000 रुपये का इनाम और सम्मान पत्र दिया जाएगा.

कौन बन सकता है राहवीर?

राहवीर कोई भी आम नागरिक हो सकता है, जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसी व्यक्ति की मदद करता है. विशेष तौर पर यदि कोई व्यक्ति किसी को अस्पताल पहुंचाता है और उस घायल को गंभीर चोटें हैं जैसे –

  • ब्रेन या रीढ़ की हड्डी में चोट
  • बड़ा ऑपरेशन
  • कम से कम तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा हो
  • या इलाज के दौरान मौत हुई हो
  • तो उस मददगार को राहवीर योजना के तहत पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा.

कौन देखेगा योजना की निगरानी?

इस योजना को ठीक से लागू करने के लिए हर जिले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी और परिवहन अधिकारी मिलकर एक समिति बनाएंगे जो यह तय करेगी कि कौन सा व्यक्ति इस पुरस्कार के लायक है.
पहले इसी तरह की गुड समैरिटन योजना में 5,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो सकें.

जनता को किया जाएगा जागरूक

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस योजना का प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक लोग इसके बारे में जान सकें और सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की मदद के लिए आगे आएं. यह पहल न केवल पीड़ितों की जान बचाने में मदद करेगी, बल्कि लोगों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ाएगी. इससे यह डर भी कम होगा कि अगर हम मदद करेंगे तो हमें कानूनी झंझट में फंसा दिया जाएगा.

एक अच्छा काम, जो किसी की जान बचा सकता है

राहवीर योजना का उद्देश्य साफ है, जो भी इंसान सड़क पर किसी घायल की मदद करता है, वो हमारे समाज का हीरो है. उसे डरने की नहीं, बल्कि सम्मान पाने की जरूरत है. सरकार की यह पहल ना सिर्फ अच्छे लोगों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि हजारों जिंदगियों को बचाने में मददगार भी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →