पीएम मोदी जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, खुद गाड़ी चलाकर होटल तक ले गए
इस दौरान अबी अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया. यह कार्यक्रम आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम (इटिनरेरी) में शामिल नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री अबी अहमद ने व्यक्तिगत पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इन प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया. होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम ने सभी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत की. यह उनकी इथियोपिया की पहली राजकीय यात्रा है. एक विशेष सम्मान के तहत इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके बाद अबी अहमद स्वयं प्रधानमंत्री मोदी को गाड़ी चलाकर होटल तक ले गए. यह स्वागत कई मायनों में विशेष रहा.
साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया
इस दौरान अबी अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया. यह कार्यक्रम आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम (इटिनरेरी) में शामिल नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री अबी अहमद ने व्यक्तिगत पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इन प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया. होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम ने सभी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया.
पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा पोस्ट
पीएम मोदी ने इस यात्रा को लेकर 'X' पर लिखा कि 'अदीस अबाबा में कुछ समय पहले पहुंचा. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इथियोपिया महान इतिहास और जीवंत संस्कृति वाला राष्ट्र है. भारत और इथियोपिया के बीच गहरे सभ्यतागत संबंध रहे हैं. मैं इथियोपियाई नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए संवाद को लेकर उत्सुक हूं.'
After welcoming me at Addis Ababa airport, Prime Minister Dr. Abiy Ahmed Ali drove me to the Science Museum in the city. This Museum showcases different aspects of science and innovation and how they can be harnessed for Ethiopia’s progress.@AbiyAhmedAli pic.twitter.com/BKxxCBfKdk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
यह यात्रा अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही
बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है और भारत–इथियोपिया संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दर्शाती है. दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा होगी. इनमें राजनीतिक सहयोग, विकासात्मक भागीदारी, व्यापार, निवेश और लोगों से लोगों के बीच संपर्क शामिल हैं. ग्लोबल साउथ के साझेदार होने के नाते दोनों नेताओं से आपसी हितों के लिए मित्रता को और मजबूत करने तथा सहयोग के विस्तार की साझा प्रतिबद्धता को दोहराने की उम्मीद है.
भारतीय समुदाय के सदस्यों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे और इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. यह 2011 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में अदीस अबाबा को स्वागत होर्डिंग्स, पोस्टरों और भारतीय झंडों से सजाया गया है.
इथियोपिया ग्लोबल साउथ में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार
इथियोपिया को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ में भारत का एक महत्वपूर्ण और भरोसेमंद साझेदार माना जाता है. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है. सोमवार को प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने अदीस अबाबा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अफ्रीकी संघ का मुख्यालय है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान वर्ष 2023 में अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री अबी अहमद के साथ विस्तृत चर्चा, भारतीय समुदाय से मुलाकात और इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने को लेकर उत्सुक हैं. मैं ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ के रूप में भारत की यात्रा और ग्लोबल साउथ के लिए भारत–इथियोपिया साझेदारी के महत्व पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूं.
भारत के साथ साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री अबी अहमद अली इससे पहले वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के विभिन्न संस्करणों में प्रमुख भागीदारी निभा चुके हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को गहरा करने और अफ्रीका के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बता दें कि इथियोपिया पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन का दो दिवसीय दौरा पूरा किया, जहां उन्होंने किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की, इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम को संबोधित किया और जॉर्डन संग्रहालय का दौरा किया. अम्मान पहुंचने पर उनका स्वागत जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने किया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें