नए साल पर देशवासियों को मिली पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किस रूट पर चलेगी और कितना होगा किराया
Vande Bharat: ट्रेन का पूरा परीक्षण और प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. जनवरी 2026 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मंत्री ने कहा कि यह कदम भारतीय रेल और यात्रियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
Follow Us:
Vande Bharat Sleeper Train: नई दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि असम के गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने वाली है. उन्होंने बताया कि ट्रेन का पूरा परीक्षण और प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. जनवरी 2026 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मंत्री ने कहा कि यह कदम भारतीय रेल और यात्रियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने बताया कि 2026 में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई पहलों की शुरुआत की जाएगी.
ट्रेन किन इलाकों से गुजरेगी
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम के कामरूप महानगरपालिका और बोंगाई गांव और पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान, हुगली और हावड़ा के लोग फायदा उठाएंगे. ट्रेन में 16 कोच होंगे. इनमें 11 थ्री-टियर एसी कोच, 4 टू-टियर एसी कोच और 1 फर्स्ट-क्लास एसी कोच शामिल हैं। कुल यात्रियों की क्षमता लगभग 823 लोग होगी.
वंदे भारत स्लीपर का कंप्लीट टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है और इसका पहला रूट गुवाहाटी से कोलकाता होगा. माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आगामी कुछ ही दिनों में इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर को फ्लैग ऑफ करेंगे: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/sTjlnqWj7A
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026
नई तकनीक और सुविधाएँ
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन की नई बोगी पूरी तरह से नए सस्पेंशन के साथ तैयार की गई है. इसका डिज़ाइन आरामदायक और सुरक्षित है. कोच के अंदर की सीढ़ियाँ और सीटें एर्गोनॉमिक डिज़ाइन पर आधारित हैं, ताकि लंबी रात की यात्रा में यात्रियों को आराम मिले.
यह ट्रेन रात भर की यात्रा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और आरामदायक है.
ट्रेन शाम को स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
यात्रियों को क्षेत्रीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे. गुवाहाटी से जाने वाली ट्रेन में असमिया व्यंजन और कोलकाता से जाने वाली ट्रेन में बंगाली व्यंजन.
नए सस्पेंशन के साथ पूरी तरह नई डिजाइन की बोगी तैयार की गई है। डिजाइन के पैरामीटर्स को एक नए स्तर पर ले जाया गया है। इसकी एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले इंटीरियर्स और लैडर्स- हर जगह सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए विशेष पैरामीटर्स रखे गए हैं: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/K2bKvAhNuB
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियतें
- 180 किमी प्रति घंटे तक की गति वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन.
- आरामदायक बर्थ और बेहतर तकिये.
- स्वचालित दरवाजे और आसान आवागमन.
- शोर कम करने वाला नया सस्पेंशन.
- कवच सुरक्षा प्रणाली और कीटाणुनाशक तकनीक.
- ड्राइवर केबिन में आधुनिक सुरक्षा और नियंत्रण.
- वायुगतिकीय डिज़ाइन और स्वचालित बाहरी दरवाजे.
- दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा.
- आपातकालीन स्थिति में यात्रियों और ट्रेन स्टाफ के बीच टॉक-बैक सुविधा.
- सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे.
- बिजली कैबिनेट और शौचालयों में अग्नि पहचान और शमन प्रणाली.
रात भर की यात्रा का नया अनुभव
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेल के नए युग की शुरुआत है. यह ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करती है. इसमें आधुनिक तकनीक और सुविधाएँ हैं जो रात भर की यात्रा को आरामदायक और मज़ेदार बनाती हैं. यात्रियों को आराम के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यंजन और सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा.
यह ट्रेन न सिर्फ तकनीकी रूप से नई है, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी बेहतर बनाती है. अब लंबे सफर में यात्रियों को आराम, स्वादिष्ट खाना और सुरक्षा का पूरा अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें