'कोई भी भारतीय पायलट हमारी हिरासत में नहीं', PAK आर्मी का कबूलनामा, कहा- हमारे एक फाइटर जेट को पहुंचा नुकसान
भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई कर बड़ी तबाही मचाई है. इस कार्रवाई में पाकिस्तान के बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौत से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने प्रेसवार्ता के दौरान इस बात को स्वीकार किया है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान को नुक़सान हुआ है, उसका एक विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करके लिया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इसमें पुलवामा हमले का जिम्मेदार यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रौफ और मुदस्सिर अहमद शामिल है. भारत की तीनों सेना के इस अदम्य साहस वाली जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को ऐसा तबाह किया कि पाकिस्तान अब घुटनों पर आते हुए संघर्ष विराम के लिए सहमत हुआ.
पाक के विमान को भारतीय सेना ने किया ख़ाक
भारत के बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत शनिवार को युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ. इस बीच रविवार को देर रात पाकिस्तानी जल,थल और वायु सेना के अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह माना कि भारत सेना की कार्रवाई में उसके एक विमान को नुकसान पहुंचा है. हालांकि सेना के अधिकारियों ने इस दौरान यह नहीं बताया कि पाकिस्तान को किस विमान का नुकसान हुआ और उसका नाम क्या है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा ये प्रेसवार्ता कुल मिलाकर बुनयान-उल-मसूर्स की कार्यवाही और निष्कर्ष पर आधारित है. चौधरी ने कहा पाकिस्तान के एक विमान को नुकसान हुआ है लेकिन हम इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते.
भारत का कोई पायलट हमारे पास नहीं: पाक सेना
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता से जब मीडिया के लोगों ने यह पूछा कि क्या कोई भारतीय पायलट पाकिस्तान के हिरासत में है? इसके जवाब में लेफ्टिनेंट चौधरी ने कहा ऐसी सभी खबरें सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर आधारित है हमारे पास भारत का कोई भी पायलट हिरासत में नहीं है. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके सैन्य कार्रवाई पूरे तरीके से सटीक, संतुलित और संयमित वाली थी.
भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई और पाकिस्तानी सेना के पलटवार को लेकर लेफ्टिनेंट चौधरी ने कहा "पाकिस्तान में भारत के 26 सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें वायु सेना और एविएशन बसें शामिल थे." पाकिस्तान के मुताबिक सूरतगढ़, सिरसा, भुज, नालिया, भटिंडा, बरनाला हलवारा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर, अंबाला और पठानकोट स्थित भारत के ऐसे सैन्य ठिकाने थे जिसे पाकिस्तान ने अपने निशाने पर लिया. इसके साथ ही ब्यास और नागरोट में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल भंडारण केंद्र पर भी पाक सेना ने हमला किया. हालांकि भारत का दावा है कि पाकिस्तान की तरफ से इतना बड़ा हमला कामयाब नहीं हुआ. भारतीय सेना और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम मैं पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों की मौत हुई थी जबकि कई अन्य घायल भी हुए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कह दिया था कि आतंकवाद और उसके मददगार को धरती के अंतिम छोर तक छोड़ नहीं जाएगा. इसको लेकर भारत की तरफ से लगातार पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले कई फैसले लिए गए और बाद में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर के कुल नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मिसाइल की बरसात कर दी. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भारत की सेना ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. भारत की इस कार्रवाई के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया जब आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान सुना के अधिकारी नमाज पढ़ने दिखाई दिए. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध पर 10 मई शाम 5:00 बजे से भारत युद्ध विराम को लेकर सहमत हुआ. लेकिन भारत की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत के अंदर कोई भी आतंकवादी कार्रवाई को युद्ध ही माना जाएगा और उसका पलटवार जबरदस्त होगा.