मोदी ने तीन खानदानों को धो डाला ,जम्मू से मोदी विपक्षियों पर भयंकर बोल गए
पीएम मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के डोडा ने 3 खानदानों पर अपनी जमकर भड़ास निकाली ,और कहा की ये तीन खानदान एक कांग्रेस का एक नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक पीडीपी का इन तीनों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है ,करप्शन को बढ़ावा दिया ज़मीन कब्जाने वाले गिरोह को बढ़ावा दिया ,ये तीनों खानदान जम्मू को दशकों तक बर्बादी देने में ज़िम्मेदार है।,छोटी -छोटी सुविधाओं के लिए आप लोगों को तरसाया गया तड़पाया गया ,नौकरी उन्ही लोगों को दी गई जो इनके ख़ास थे , हमने हमारी सरकार ने 10 साल में जम्मू कश्मीर में विकास किया बदलाव किया और जम्मू के लोगों के लिए काम किया ,ये खूबसूरत सा जम्मू कश्मीर में इन्होने आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया ,
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement