'बाबासाहेब को मोदी अपने दिल में रखता है और RJD उनकी तस्वीरो को पैरों में...', PM मोदी ने लालू यादव पर बोला बड़ा हमला
20 जून को पीएम मोदी बिहार के सिवान जिले के दौरे पर रहें. जहां उन्होंने प्रदेश की 10,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान पर बड़ा हमला बोला.

पीएम मोदी ने सिवान में हुई जनसभा रैली में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है. गले में नीले रंग का गमछा लपेटे मोदी ने लालू पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की है. बता दें कि 20 जून को पीएम मोदी ने सिवान दौरे पर चुनावी रैली के दौरान बिहार की 10,000 करोड़ रुपयों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी का यह दौरा करीब सवा घंटे का रहा.
पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
सिवान में हुई चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'हम कहते है सबका साथ, सबका विकास, लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं, परिवार का साथ, परिवार का विकास. इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है. इनको सिर्फ अपने परिवार का हित दिखाई देता है. यह बिहार के करोड़ों परिवारों का अहित करने से जरा सा भी नहीं चूकते हैं. यही वजह है कि यह लोग बार-बार बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करते हैं.'
देशवासियों ने देखा बाबासाहेब का अपमान - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बाबासाहेब के अपमान का मुद्दा उठाते हुए लालू प्रसाद यादव को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 'अभी पूरे देश ने देखा कि आरजेडी वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या-क्या व्यवहार किया. बिहार में पोस्टर लगे हैं. बाबासाहेब के अपमान पर माफी मांगो, लेकिन मैं जानता हूं कि यह लोग कभी माफी नहीं मानेंगे. इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े के लिए कोई भी सम्मान नहीं है. आरजेडी और कांग्रेस बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखती है. जबकि मोदी बाबासाहेब आंबेडकर को अपने दिल में रखता है. यह लोग बाबा साहेब से खुद को बड़ा दिखाना चाहते हैं. बिहार के लोग उनका यह अपमान कभी नहीं भूलेंगे.
क्या है बाबा आंबेडकर साहेब के अपमान का मामला?
बता दें कि बीते 11जून को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपना जन्मदिन राबड़ी देवी के आवास पर कुछ कार्यकर्ताओं के संग मनाया था. किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू प्रसाद यादव ऐसी अवस्था में बैठे थे कि कोई उनके पास तक ना आ पाए. डॉक्टरों ने उन्हें हिदायत दे रखी है कि इससे संक्रमण बढ़ने का ज्यादा खतरा है. इस दौरान लालू प्रसाद यादव एक कुर्सी पर बैठे थे और उन्होंने सामने टेबल पर अपना पैर रखा था. उनसे मिलने जो कोई भी आ रहा था, वह बिना उन्हें छुए साथ लाए बुके उनके स्टाफ को दिए जा रहा था. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं के बीच एक कार्यकर्ता बाबा आंबेडकर साहेब की फोटो के साथ पहुंचा था. वह भी उन लोगों की तरह लालू के पैर छूकर स्टाफ को बुके और फोटो देखकर लौट गया. इस दौरान वीडियो में लालू और तस्वीर में आंबेडकर साहेब का चेहरा साफ नजर आ रहा था. लालू को यह पता नहीं चल पाता है कि फ्रेम में उनका फोटो है या आंबेडकर साहेब की. इस वीडियो के सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भाजपा और कई अन्य लोगों ने आंबेडकर साहेब की अपमान का आरोप लगाया और उनसे माफी की मांग की है.
बिहार को मिला 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
बिहार चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 20 जून को पीएम मोदी का दौरा महागठबंधन के गढ़ सिवान जिले में हुआ. पीएम मोदी का इस साल बिहार का ये चौथा दौरा रहा. इस दौरान उन्होंने बिहार की 10 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई.