आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा... टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग में दो डिब्बे जलकर खाक, एक यात्री का शव बरामद
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने से बी1 और एम2 कोच जल गए. हादसे में एक यात्री की मौत हुई, जबकि अन्य सुरक्षित बचा लिए गए.
Follow Us:
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. टाटा नगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी. आग लगने से ट्रेन के बी1 और एम2 कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए. इस हादसे में ट्रेन से एक व्यक्ति का शव निकला गया है जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए.
एलामंचिली रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को एलामंचिली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आसपास के कोचों में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में बी1 कोच में एक यात्री के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. बाद में, मृतक की पहचान चंद्रशेखर (70) के रूप में हुई है, जो विजयवाड़ा के रहने वाले थे. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
घटना पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
एक रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना सबसे पहले येलामंचिली के पास एक रेलवे पॉइंट के पास लोको पायलटों ने दी, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नुसरत की ओर से इस घटना के संबंध में एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि अनकापल्ली जिले में एर्नाकुलम एक्सप्रेस में रविवार को आग लगने की घटना घटी है. इस हादसे में बी1 और एम2 कोच पूरी तरह से जल गए. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में एक व्यक्ति के बी1 कोच में फंसे होने की आशंका सामने आई थी.हालांकि, मौके पर मौजूद रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि अभी तक किसी की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में जांच अभी जारी है. प्रेस नोट में आगे कहा गया कि रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
कल बिहार में हुआ था रेल हादसा
जानकारी देते चलें की एक दिन पहले ही बिहार के जमुई में भी रेल हादसा हुआ था. दरअसल, पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर, टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर स्थित पुल संख्या 676 पर हुआजसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण मालगाड़ी के तीन डिब्बे सीधे नदी में गिर गए और दो डिब्बे पुल पर ही अलग हो गए.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा और आपात प्रबंधन की आवश्यकता को उजागर किया है. अधिकारियों ने बताया है कि जांच जारी है और आगे की जानकारी मिलने पर यात्रियों और जनता को सूचित किया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें