महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बंपर जीत, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी; PM मोदी बोले- जनता को सिर्फ विकास मंजूर
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बड़ी जीत मिली है. गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है और बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
Follow Us:
महाराष्ट्र में हुए निकाय चुनावों के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बंकर उभरी है. चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता ने एक बार फिर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर भरोसा जताया है. इस जीत के साथ महायुति ने 200 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी की इस प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह समेत सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
चुनाव आयोग ने जारी किया आँकड़ा
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार रात 11 बजे तक की मतगणना में नगर परिषद अध्यक्ष के कुल 207 पद महायुति गठबंधन ने जीत लिए. इनमें बीजेपी ने अकेले 117 पद हासिल किए. शिवसेना को 53 और एनसीपी को 37 पद मिले. ये आंकड़े बताते हैं कि गठबंधन के भीतर बीजेपी की स्थिति सबसे मजबूत रही और पार्टी ने शहरी निकायों में अपनी पकड़ और मजबूत की है.
महाविकास अघाड़ी को झटका
विपक्षी महाविकास अघाड़ी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और जीत का दावा तो कर रही थी लेकिन नतीजे विपरीत रहे. अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी. कांग्रेस, एनसीपी (NCP) और शिवसेना (यूबीटी) को मिलाकर कुल 44 पदों पर ही जीत मिली. कांग्रेस ने 28, एनसीपी (एसपी) ने सात और शिवसेना (यूबीटी) ने नौ पद जीते. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की. कुल मिलाकर विपक्षी गठबंधन को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार
चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया. सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनकेंद्रित विकास के उनके दृष्टिकोण में जनता के विश्वास को बताता है. साथ ही उन्होंने जमीनी स्तर पर लगातार मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना भी की.
Maharashtra stands firmly with development!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2025
Grateful to the people of Maharashtra for blessing the BJP and Mahayuti in the Municipal Council and Nagar Panchayat elections. This reflects trust in our vision of people-centric development. We remain committed to working with… https://t.co/X5jmfpb3M8
पॉजिटिव राजनीति का मिला फायदा: देवेंद्र फडणवीस, सीएम
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में रिकॉर्ड बनाया है. उनके मुताबिक, 48 प्रतिशत पार्षद बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर जीते हैं और 129 नगर परिषदों में भाजपा के उम्मीदवार अध्यक्ष बने हैं. फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय भाजपा संगठन की मजबूती और सरकार के विकास एजेंडे को दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने नकारात्मक आरोपों से दूरी रखी और केवल योजनाओं और विकास की बात की, जिसे जनता ने स्वीकार किया.
दो चरणों में हुए थे चुनाव
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए चुनाव दो चरणों में कराए गए थे. कुल 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुआ. रविवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू हुई और शुरुआती रुझानों से ही महायुति की बढ़त साफ नजर आने लगी थी.
विपक्ष ने उठाए सवाल
हार के बाद विपक्षी दलों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पार्टी उम्मीदवारों को बधाई दी, लेकिन साथ ही राज्य चुनाव निकाय पर तंज कसते हुए उसे सत्ताधारी गठबंधन की मदद करने वाला बताया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महायुति की जीत के पीछे ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष पैसे की बारिश का मुकाबला नहीं कर सका.
विपक्ष ने लगाया पैसे और बाहुबल का आरोप
शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने भी सत्ताधारी दलों पर पैसे और बाहुबल के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन कारणों से महायुति को महाविकास अघाड़ी की तुलना में ज्यादा सीटें मिलीं. छत्रपति संभाजीनगर में उन्होंने दावा किया कि चुनावी माहौल समान नहीं था.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों ने यह संकेत दे दिया है कि भाजपा और महायुति गठबंधन का जनाधार फिलहाल मजबूत बना हुआ है. वहीं विपक्ष के लिए यह आत्ममंथन का समय है. स्थानीय निकाय स्तर पर मिली यह जीत आने वाले समय में राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें