Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, नमो शेतकरी योजना से मिलेंगे सालाना 12,000 रुपये

Namo Shetkari Nidhi Yojana: यह योजना उन किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है, जो पहले से ही PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे हैं

28 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:53 AM )
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, नमो शेतकरी योजना से मिलेंगे सालाना 12,000 रुपये
Image Source: Social Media

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana: नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना महाराष्ट्र सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण किसान सहायता योजना है. यह योजना उन किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है, जो पहले से ही PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की अतिरिक्त राशि दी जाती है, जिसे सरकार तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजती है. चूंकि केंद्र सरकार भी PM किसान योजना के तहत ₹6,000 देती है, इसलिए दोनों मिलाकर किसानों को साल भर में कुल ₹12,000 की आर्थिक मदद मिलती है.
यह योजना खास तौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इससे उन्हें खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे खाद, बीज और छोटे-मोटे खर्चों में बड़ी राहत मिलती है.

किसानों को कितनी और कैसे मिलती है राशि?


इस योजना में हर किस्त में किसान को ₹2,000 मिलते हैं. यह किस्त PM किसान की किस्त के साथ ही जारी की जाती है, ताकि किसान एक ही बार में दोनों योजनाओं का पैसा प्राप्त कर सकें. सरकार ने इस योजना की पहली किस्त PM किसान की 14वीं किस्त के बाद जारी की थी. कुल मिलाकर PM किसान और नमो शेतकरी, दोनों योजनाओं से किसान को साल में तीन बार पैसे मिलते हैं और कुल राशि ₹12,000 बन जाती है. यह पूरी राशि DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में पहुंचती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और किसान को पूरा पैसा मिलता है.

कौन ले सकता है योजना का लाभ? 

(Eligibility)
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं:
किसान परिवार के पास 1 फरवरी 2019 तक खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.किसान का नाम PM किसान सम्मान निधि में पहले से पंजीकृत होना चाहिए. किसान महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए. बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है.

कौन से किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं?

कुछ श्रेणियों के लोग इस योजना से बाहर रखे गए हैं -

  • वर्तमान या पूर्व संवैधानिक पदाधिकारी

  • वर्तमान या पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष

  • क्लास-4/ग्रुप D/MTS को छोड़कर बाकी सरकारी कर्मचारी
  • 
ऐसे पेंशनधारी जिन्हें हर महीने ₹10,000 या उससे अधिक पेंशन मिलती है

  • पिछले साल इनकम टैक्स भरने वाले लोग
  • 
डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, CA जैसे प्रोफेशनल

  • NRI किसान


योजना के लिए आवेदन कैसे करें? 

(Registration Process)
इस योजना का फायदा पाने के लिए किसानों को PM किसान की साइट पर ही पंजीकरण करना पड़ता है. 
प्रक्रिया इस प्रकार है:


  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “नया किसान पंजीकरण” पर क्लिक करें.
आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें और राज्य में महाराष्ट्र चुनें.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक विवरण भरें.
  • जमीन का रिकॉर्ड (7/12 और 8-A) अपलोड करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद स्थानीय अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करेंगे.
  • स्वीकृति मिलते ही किसान को PM किसान और नमो शेतकरी, दोनों योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.

किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?


आधार कार्ड

जमीन का 7/12 और 8-A रिकॉर्ड

फेरफार/जमीन ट्रांसफर दस्तावेज

राशन कार्ड

बैंक पासबुक

नमो शेतकरी योजना की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?


  • नमो शेतकरी पोर्टल खोलें.
  • “Beneficiary Status” पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
  • 
कैप्चा डालकर OTP प्राप्त करें और दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आपका नाम सूची में है या नहीं, उसकी पूरी जानकारी दिख जाएगी.

8वीं किस्त कब आएगी?


यह भी पढ़ें

अब तक नमो शेतकरी महासम्मान निधि की 7 किस्तें और PM किसान की 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं.
उम्मीद है कि सरकार जल्द ही 8वीं किस्त की घोषणा कर सकती है, पर अभी इसकी आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें