Advertisement

धर्म नगरी काशी में खेल का महाकुंभ... PM मोदी करेंगे नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप वर्चुअली उद्घाटन, CM योगी भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर की 58 टीमें भाग ले रही हैं.

धर्म नगरी काशी में खेल का महाकुंभ... PM मोदी करेंगे नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप वर्चुअली उद्घाटन, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
Narendra Modi/ Yogi Adityanath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले '72 वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप' का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे. उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  भी मौजूद रहेंगे. सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगी. इसमें देश भर से 58 टीमें (पुरुष एवं महिला ) भाग ले रही है. चैम्पियनशिप में स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे.  

वाराणसी में पहली बार हो रहा वॉलीबॉल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो रही है. इसमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें भाग लेंगीं. जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि रेलवे के अलावा सेना के तीनों अंगों (जल,थल, नभ ) को मिलाकर बनी टीम भी प्रतिभाग करेगी. प्रतियोगिता 11 जनवरी को समाप्त होगी. उन्होंने जानकारीदी कि उत्तर प्रदेश में कई वर्षो (1984 ) के बाद ये चैंपियनशिप होनी जा रहा है. पूर्वांचल के खेल प्रेमियों के लिए ये चैम्पियनशिप बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें से सेलेक्ट किये हुए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

एक हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

आयोजन समिति के अध्यक्ष और वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि साई और खेल विभाग उत्तर प्रदेश के बीच सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेण्टर ऑफ़ एक्ससिलेन्स के बीच एमओयू होना है. आयोजन समिति की ओर से खेल का शुभांकर (नंदी और डॉलफिन ) भी जारी किया जा चूका है. 72 वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश भर के लगभग 1044 से अधिक  खिलाड़ी भाग लेंगे,जिसमें 540 पुरुष खिलाड़ी और 504 महिला ख़िलाड़ी हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस उद्घाटन समारोह में सभी खेलो के राष्ट्रीय और अन्तर्रष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही पद्मश्री सम्मान से सम्मानित और गणमान्य लोगो को भी आमंत्रित किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष और महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि काशी को ‘स्पोर्ट्स टूरिज्म हब’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने विश्वास जताया कि काशी की यह मेजबानी आने वाले वर्षों में और बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का मार्ग प्रशस्त करेगी.

यह भी पढ़ें

कुल मिलाकर 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप वाराणसी के लिए खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अवसर है. देश भर के शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी और राष्ट्रीय नेतृत्व की सहभागिता इस आयोजन को खास बना रही है. यह प्रतियोगिता न सिर्फ प्रतिभाओं को नया मंच देगी, बल्कि काशी को खेल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें