लालू यादव ने अमित शाह पर दिया विवादित बयान, कहा- 'अमित शाह पागल हो गए हैं, उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है'
Lalu Yadav: मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं।

Follow Us:
Lalu Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नसीहत दी कि वो राजनीति छोड़ दें। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए - लालू यादव
बाबासाहेब अंबेडकर महान शख्सियत हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए।" इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह और भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर हमारे फैशन और जुनून हैं। वह हमारी प्रेरणा के केंद्र है। हम बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमित शाह के बयान की मैं निंदा करता हूं। ये उनकी संविधान विरोधी सोच को दिखाता है।" कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने गुरुवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए अमित शाह से माफी की मांग की है।
यह भी पढ़ें
अंबेडकर के इस बयान पर बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?" अमित शाह के इस बयान को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है।