प्रेम जाल, यौन संबंध, फिर ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव...KGMU धर्मांतरण केस का सरगना डॉ. रमीजुद्दीन नायक गिरफ्तार
KGMU धर्मांतरण केस में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपने परिजनों के साथ मिलकर 'व्हाइट कॉलर लव जिहाद' की कार्रवाई में संलिप्त डॉ. रमीजुद्दीन नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके काले कारनामों के बारे में जो खुलासा हुआ है वो जानकर दंग रह जाएंगे.
Follow Us:
यूपी में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सीएम योगी लगातार एक्शन मोड में है. उनकी सरकार में कन्वर्जन गैंग की लगातार कमर तोड़ी जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल लखनऊ पुलिस ने मेडिकल पेशा की आड़ में अपराध करने वाले ‘व्हाइट कॉलर लव जिहादी’ को गिरफ्तार किया है.
दरअसल KGMU धर्मांतरण केस में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 'व्हाइट कॉलर लव जिहाद' के आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन नायक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज केजीएमयू में एमडी पैथोलॉजी की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा था.
रमीजुद्दीन पर घोषित था 50 हजार रुपये का इनाम
पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर 2025 को पीड़िता की शिकायत पर थाना चौक में मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर रमीज ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और बिना उसकी सहमति से गर्भपात भी कराया. इसके बाद आरोपी पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. विवेचना में सामने आया कि आरोपी ने एक अन्य मेडिकल छात्रा के साथ भी यही तरीका अपनाया. उसके साथ भी दुष्कर्म किया और जबरन गर्भपात कराया. साथ ही धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराई गई.
धर्मांतरण-लव जिहाद में रमीजुद्दीन के परिजनों की भी सामने आई संलिप्तता!
जांच में आरोपी के परिजनों की संलिप्तता भी सामने आई. इसके बाद मुकदमे में गंभीर धाराएं जोड़ी गईं. आरोपी के पिता सलीमुद्दीन और माता खतीजा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों न्यायिक अभिरक्षा में हैं. अन्य सहयोगियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत फरार आरोपी की तलाश तेज की गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.
सिटी स्टेशन लखनऊ गेट के पास से हुई गिरफ्तारी!
थाना चौक और सर्विलांस टीम पश्चिम लखनऊ ने संयुक्त कार्रवाई की. मुखबिर तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से सुराग मिलने पर आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज को शुक्रवार दोपहर सिटी स्टेशन लखनऊ गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. डॉक्टर की पहचान का दुरुपयोग करता था.
अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है. योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि सफेद कोट की आड़ में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement