भारतीय रेलवे दीपावली पर देने जा रही खास तोहफा, एक साथ 3 बड़े रूट पर चलने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए कौन-कौन से शहर हैं शामिल
भारतीय रेलवे इस दीपावली देश के तीन बड़े शहरों को खास तोहफा देने जा रही है. खबरों के मुताबिक, दीपावली के अवसर पर रेलवे दिल्ली से भोपाल, पटना और अहमदाबाद के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इनमें दिल्ली-पटना रूट पर चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग की भी जानकारी सामने आ गई है.
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली से लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के जरिए यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रही है. भारतीय रेलवे ने दीपावली के खास अवसर पर देशवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है. रेलवे के मुताबिक, इस साल दीपावली पर दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना के रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. वहीं दिल्ली से पटना ट्रेन की टाइमिंग की भी जानकारी सामने आई है. यह ट्रेन 11 घंटे में आपको प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना पहुंचाएगी.
भारत के इन शहरों को मिलने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात
खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे इस दीपावली से राजधानी दिल्ली,अहमदाबाद और पटना रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में है. दिल्ली से पटना का यह सफर 11:30 घंटे का होगा. वहीं आमतौर पर दूसरी ट्रेनों से इस रूट पर 12 से 17 घंटे का समय लगता है. इन सभी रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यही वजह है कि यह ट्रेन कई अन्य गाड़ियों के मुकाबले आधे समय में ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएगी. पटना, दिल्ली और अहमदाबाद रूट दिल्ली से काफी लंबे पड़ते हैं. ऐसे में रेलवे ने इन रूट पर स्पीड का खास ध्यान रखा है.
वंदे भारत स्लीपर की ट्रेन लंबे समय से चल रही थी मांग
वंदे भारत ट्रेन की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होने के बाद देश के अधिकतर राज्यों में इसी ट्रेन के स्लीपर वर्जन की मांग काफी तेज होती जा रही है. यही वजह है कि यात्रियों को सीमित समय में सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराते हुए इन ट्रेनों के संचालन की शुरुआत की जा रही है. हालांकि, शुरुआत में यह खबरें चल रही थी कि यह सभी ट्रेनें साल के अंत तक शुरू होंगी, लेकिन भारतीय रेलवे ने इन सब पर विराम लगाते हुए दीपावली पर ही इसे चलाने की तैयारी की है.
दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
बता दें कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन वर्तमान में भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. इससे पहले भारत में शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड सबसे ज्यादा है, लेकिन जब से वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई है. तभी से अधिकतर रूट पर यह ट्रेन दोनों ट्रेनों की तुलना में समय से काफी पहले पहुंच जा रही है. इस बीच दिल्ली-पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टाइमिंग भी सामने आई है. यह ट्रेन पटना से रात को 8:00 बजे रवाना होगी और सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. एक रेलवे के अधिकारी ने बताया है कि इस ट्रेन को ज्यादातर बिजी रूट पर चलाने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक इन ट्रेनों का ऐलान होगा. उसके बाद अक्टूबर महीने की किसी भी तारीख से इसका संचालन शुरू किया जा सकता है.
दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिमांड बढ़ी
यह भी पढ़ें
भारत में अभी तक चेयर कार सर्विस वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के जरिए लोग बैठे-बैठे सफर करते हैं, लेकिन इसमें सोने की कोई व्यवस्था नहीं है. इनमें से ज्यादातर वंदे भारत दिन में चलाई जा रही हैं, लेकिन अब भारतीय रेलवे रात में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इससे यात्रियों का समय बचेगा और रात में वह सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे. दिल्ली-अहमदाबाद रूट काफी बिजी रहता है. ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें