भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, अमरोहा थाने में FIR दर्ज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा धमकी देने वाले ने पैसों की भी मांग की है. ऐसा न करने पर उसने हमले की बात कही है. शमी के भाई ने अमरोहा पुलिस में FIR दर्ज कराई है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा धमकी देने वाले ने पैसों की भी मांग की है. ऐसा न करने पर उसने हमले की बात कही है. शमी के भाई ने अमरोहा पुलिस में FIR दर्ज कराई है. अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बता दें कि मोहम्मद शमी इस वक्त आईपीएल की सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं.
इस धमकी खुलासा तब हुआ है. जब IPL में दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इससे पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
इस पूर मामले पर अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना को लेकर बताया कि उक्त प्रकरण में शमी के भाई हसीब ने तहरीर दी है. जिसमें आरोपी द्वारा ईमेल के जरिए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. ऐसा कहा गया है कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए. तो अंजाम बुरा होगा और सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. शमी के भाई की शिकायत पर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. हम जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.
इस धमकी खुलासा तब हुआ है. जब IPL में दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इससे पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
शमी के भाई को मिला धमकी भार ईमेल
इस धमकी भरे ईमेल के बारे में शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने अमरोहा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी ने ईमेल में लिखा है कि हमें 1 करोड़ रुपए चाहिए और ऐसा न करने पर हम तुम्हें जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. शमी के भाई ने बताया कि यह ईमेल उन्हें 4 मई को दोपहर में 2 से 3 बजे के आसपास प्राप्त हुआ. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है.अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
इस पूर मामले पर अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना को लेकर बताया कि उक्त प्रकरण में शमी के भाई हसीब ने तहरीर दी है. जिसमें आरोपी द्वारा ईमेल के जरिए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. ऐसा कहा गया है कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए. तो अंजाम बुरा होगा और सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. शमी के भाई की शिकायत पर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. हम जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.