Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, अमरोहा थाने में FIR दर्ज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा धमकी देने वाले ने पैसों की भी मांग की है. ऐसा न करने पर उसने हमले की बात कही है. शमी के भाई ने अमरोहा पुलिस में FIR दर्ज कराई है.

05 May, 2025
( Updated: 06 May, 2025
09:27 AM )
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, अमरोहा थाने में FIR दर्ज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा धमकी देने वाले ने पैसों की भी मांग की है. ऐसा न करने पर उसने हमले की बात कही है. शमी के भाई ने अमरोहा पुलिस में FIR  दर्ज कराई है. अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बता दें कि मोहम्मद शमी इस वक्त आईपीएल की सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं.

इस धमकी खुलासा तब हुआ है. जब IPL में दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. इससे पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.

शमी के भाई को मिला धमकी भार ईमेल

इस धमकी भरे ईमेल के बारे में शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने अमरोहा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी ने ईमेल में लिखा है कि हमें 1 करोड़ रुपए चाहिए और ऐसा न करने पर हम तुम्हें जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. शमी के भाई ने बताया कि यह ईमेल उन्हें 4 मई को दोपहर में 2 से 3 बजे के आसपास प्राप्त हुआ. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
इस पूर मामले पर अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटना को लेकर बताया कि उक्त प्रकरण में शमी के भाई हसीब ने तहरीर दी है. जिसमें आरोपी द्वारा ईमेल के जरिए 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. ऐसा कहा गया है कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए. तो अंजाम बुरा होगा और सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. शमी के भाई की शिकायत पर हमने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. हम जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे. 

किस नाम से मिला धमकी भरा ईमेल?

मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर अमरोहा के साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. जो धमकी भरा ईमेल मिला है. वह राजपूत सिंधर के नाम से है. उसमें आरोपी का नाम प्रभाकर बताया जा रहा है. फिलहाल ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है. अमरोहा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पूरी तरीके से मुस्तैद हो गई है. जिसने भी यह ईमेल भेजा है. उसकी लोकेशन को ट्रेस कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हैं शमी 

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के टेस्ट, वनडे और T20 फॉर्मेट के मुख्य गेंदबाज हैं. बीते कई वर्षों से वह जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं. हालांकि, बीते कई सालों से वह अपनी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उस दौरान चोट के बावजूद उन्होंने फाइनल तक का मुकाबला खेला था. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. पहले शुरुआती 5 मुकाबले में वह बेंच पर बैठे थे. लेकिन उसके बाद आखिरी 7 मुकाबलों में  24 विकेट चटकाए थे. शमी अगर फिट हैं. तो टेस्ट और वनडे खेलना तय होता है. इसके अलावा बीच में उन्होंने T20 में भी वापसी की थी. जहां सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस को परखने के लिए टीम में चुना गया था. IPL में  इस सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. लेकिन इस सीजन में वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं. 

गौतम गंभीर को भी मिली थी धमकी

इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी कुछ दिन पहले धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था. उन्होंने इसको लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया था. जो आरोपी गिरफ्तार हुआ था. वह मानसिक रूप से बीमार था.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement