'ऑपरेशन महादेव' में भारत के हाथ लगे खास सबूत, FATF में पाकिस्तान का आतंकी चेहरा फिर आएगा सामने, आर्थिक मदद से लेकर हुक्का-पानी सब पर लगेगा प्रतिबंध
भारत पाकिस्तान को हर एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के लिए तैयार बैठा हुआ है. भारत काफी लंबे समय से FATF में पाकिस्तान की आतंक फंडिंग के सबूत पेश करता रहा है. ऐसे में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकियों के एनकाउंटर में मिले दस्तावेज भी पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद फिर से बंद करने के लिए फिर तैयार हैं.
Follow Us:
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत को बड़ी सफलता मिली है. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत इस नरसंहार में शामिल 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर के बाद जितने भी सबूत बरामद हुए हैं, अब उसी के आधार पर भारत FATF यानी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में पाकिस्तान पर कूटनीतिक हमला करने की बड़ी तैयारी में है. अगर भारत ने यह सबूत पेश कर दिया, तो इतना मान कर चलिए कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को खाने और पीने के लिए तरसना पड़ सकता है.
'ऑपरेशन महादेव' के तहत पहलगाम आतंकी हमले के 3 दहशतगर्द हुए ढेर
28 जुलाई को भारतीय सेना द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत पहलगाम नरसंहार में शामिल 3 बड़े आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया है. यह तीनों ही आतंकी सुलैमान शाह उर्फ फैजल जट्ट, अबु हमजा उर्फ अफगान, और यासिर उर्फ जिब्रान थे. यह सभी लश्कर-ए-तैयबा के A++ और A कैटगरी के कमांडर थे और पाकिस्तान के रहने वाले थे.
एनकाउंटर स्थल से कई हथियार और गोला बारूद बरामद हुए
भारतीय सेना के हाथों मारे गए पहलगाम आतंकी हमले के तीनों दहशतगर्दों के पास से हथियार, गोला-बारूद और कई अन्य अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह दोनों ही पाकिस्तानी आतंकी थे, जिनके पास में लाहौर और गुजरांवाला से जारी वोटर आईडी मिले हैं. इससे यह तय हो गया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ था.
FATF में पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होगा पाकिस्तान
भारत पाकिस्तान को हर एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के लिए तैयार बैठा हुआ है. भारत काफी लंबे समय से FATF में पाकिस्तान की आतंक फंडिंग के सबूत पेश करता रहा है. ऐसे में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकियों के एनकाउंटर में मिले यह दस्तावेज भी पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद करने के लिए तैयार हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह संस्था पूरी दुनिया में आतंकी फंडिंग पर नजर रखती है. पाकिस्तान पहले भी इस संस्था द्वारा ग्रे लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पाकिस्तान के लिए आर्थिक और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर बड़ा झटका होगा.
अंतरराष्ट्रीय मंचो पर फिर सामने आएगा पाकिस्तान का आतंकी चेहरा
'ऑपरेशन महादेव' के तहत जो भी सबूत मिले हैं. उसे भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर साझा करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा विशेषज्ञों ने आतंकियों के पास से मिले ID कार्ड और अन्य दस्तावेज बतौर सबूत इकट्ठा किए हैं. यह पाकिस्तान की पूरी दुनिया में स्टेट स्पॉन्सर टेररिज्म में फिर से दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त है.
अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग और सहायता बंद हो सकती है
आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF के सामने अगर भारत यह सबूत पेश करता है, तो मान के चलिए अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और आर्थिक सहायता के सभी रास्ते पाकिस्तान के लिए बंद हो सकते हैं. पहले से कंगाल पाकिस्तान इस कार्रवाई के बाद पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement