मिलेनियम सिटी की सड़कें बनीं 'समंदर'! 20 किलोमीटर लंबा जाम, स्कूल बंद, कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम... भारी बारिश से गुरुग्राम बेहाल
बारिश ने हरियाणा सरकार की पोल खोलकर रख दी है. गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.
Follow Us:
साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को जलभराव की समस्या देखने को मिली. भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. इतना ही नहीं, जलभराव के कारण सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
ऑनलाइन क्लासेज और WFH जारी
जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही, कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचा जा सके.
Gurgaon has been totally chocked. Heavy rains since today afternoon.
— Maj Gen (Dr) YashMor (@YashMor5) September 1, 2025
People are stuck on the roads for hours, almost all important arterial roads are jammed.
It's taking hours to travel just a couple of kms.
Video courtesy society group. #GurgaonRains #gurugramrain pic.twitter.com/RrlFCT3ZXK
प्रमुख मार्गों पर जाम जैसी स्थिति
बताया जा रहा है कि शहर में जलभराव के कारण कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीमें जल निकासी के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन अपर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम और नालों की समय पर सफाई न होने के कारण समस्या बनी हुई है. इस बीच, स्थानीय नागरिक सोशल मीडिया पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.
The #Gurgaon #Gurugram needs convertible cars. While we are making disney land why not also work on some sci fi super hero vehicles for #GurgaonRains #gurgaonrain #GurugramRains #gurugramrain @TrafficGGM @cmohry @NayabSainiBJP @mlkhattar @MunCorpGurugram @OfficialGMDA pic.twitter.com/PJEzSR9dhR
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) September 1, 2025
बता दें कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई. गुरुग्राम में बारिश के चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम से लेकर साउथ दिल्ली तक बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया. जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गईं, गाड़ियां रेंगती रहीं और ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. कई इलाकों में घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं.
Situation of IFFCO Chowk Gurgaon at around 8.30 PM#GurugramRains #gurugramrain #Gurugram pic.twitter.com/PgB2zdVCvZ
— Anshul Garg (@AnshulGarg1986) September 1, 2025
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इधर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक, हर जगह बारिश के बाद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशासन-नगर निगम को निशाने पर लिया जा रहा है.सोशल मीडिया पर बारिश के बाद लोगों ने जमकर भड़ास निकाली. ट्विटर पर #DelhiRains और #GurugramRains ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा—"बारिश होते ही गुरुग्राम की सड़कें स्विमिंग पूल बन जाती हैं."
This is Sushant Lok 1 one of the most premium areas on mg road #Gurgaon #Gurugram . The palatial houses costing crores have their own private back waters to sail through in #GurgaonRains. @MunCorpGurugram @cmohry #gurugramrain pic.twitter.com/YHsOOVAmU7
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) September 1, 2025
दूसरे ने वीडियो शेयर कर कहा "दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ फाइलों में है, थोड़ी सी बारिश पूरी पोल खोल देती है."
कई यूजर्स ने प्रशासन से सवाल पूछा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जलभराव की समस्या क्यों जस की तस है. वहीं कुछ ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा "गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वाटर स्पोर्ट्स शुरू कर दीजिए, नाव की सवारी मुफ्त में मिलेगी."
Now @OfficialGMDA out to address #GurgaonRains #gurugramrain water logging respite.
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) September 1, 2025
Toll-free helpline number 1800-180-1817 and WhatsApp number 7840001817 are available for residents to report waterlogging concerns. Try it #Gurgaon #Gurugram @cmohry pic.twitter.com/zm7JzWxfnI
जलभराव पर गरमायी राजनीति
यह भी पढ़ें
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को गुरुग्राम में जलभराव और नाले की समस्याओं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने जाम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "2 घंटे की बारिश- 20 किमी का गुरुग्राम जाम. मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल 'राज्य हेलीकॉप्टर' में उड़ते हैं और सड़कों पर नहीं चलते, यह गुरुग्राम के हाइवे का 'हेलीकॉप्टर शॉट' है. बारिश की तैयारी और नालों, सीवेज और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपए का यही हाल है. यह भाजपा का 'ट्रिपल इंजन मॉडल' है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें