किसानों के लिए CM योगी की बड़ी घोषणा, अब सिर्फ 6% ब्याज दर पर मिलेगा लोन, बाकी ब्याज चुकाएगी सरकार
CM Yogi: सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. सस्ता कर्ज मिलने से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
Follow Us:
UP Farmers Yojana: जिले में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में एक बहुत बड़ी और राहत देने वाली घोषणा की. इस ऐलान से खास तौर पर प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को सीधा फायदा मिलने वाला है, जो लंबे समय से सस्ते कर्ज की मांग कर रहे थे.
किसानों को मिलेगा सस्ता कर्ज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अब किसानों के लिए एक नई और आसान व्यवस्था लागू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (LDB) के माध्यम से मिलने वाले कृषि ऋण की ब्याज दर को कम किया जाएगा. अब किसानों को यह लोन केवल 6 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि इससे ज्यादा ब्याज की जो भी राशि बनेगी, उसका भुगतान राज्य सरकार खुद करेगी. यानी किसानों को किसी भी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.
लघु और सीमांत किसान होंगे मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले का सबसे बड़ा उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत सरकार एलडीबी के जरिए किसानों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएगी. इससे किसानों को खेती के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में आसानी होगी। बीज, खाद, सिंचाई और अन्य जरूरतों के लिए अब उन्हें महंगे कर्ज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
UP में अब अस्पताल जाने की झंझट खत्म, घर बैठे मिलेगी OPD की सुविधा, योगी सरकार का बड़ा कदम
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस नई व्यवस्था से किसानों को खेती से जुड़े कामों के लिए सस्ता, आसान और भरोसेमंद कर्ज मिलेगा. इससे वे समय पर खेती कर पाएंगे और अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सहकारिता के माध्यम से किसानों को मजबूत बनाने को अपनी प्राथमिकता मानती है.
लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. सस्ता कर्ज मिलने से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना किसानों के लिए एक अहम कदम साबित होगी, जो उन्हें आर्थिक सुरक्षा देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement