'जनता दर्शन' में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे फरियादी, CM योगी बोले- एस्टिमेट बनवाइए, पहले दिन से ही मिलेगी सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय ठंड काफी पड़ रही है. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पहले जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास पहुंचें और अपनी समस्याओं से अवगत कराएं.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर से आए फरियादियों से मुलाकात की. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं और प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में भी ‘जनता दर्शन’ में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं, लेकिन लखनऊ में होने वाले ‘जनता दर्शन’ में भी बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं. ‘जनता दर्शन’ में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही रात में वे राजधानी पहुंच जाते हैं. यहां आने वाले फरियादी रैन बसेरों में रुकें, सरकार ने रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था की है. सीएम ने लखनऊ प्रशासन को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें और यह सुनिश्चित करें कि वहां रहने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनें जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय ठंड काफी पड़ रही है. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पहले जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास पहुंचें और अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. प्रशासन स्तर पर हर समस्या का निराकरण कराया जा रहा है. सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनें और उनका समाधान कराएं, जिससे लोगों को ठंड के मौसम में लखनऊ न आना पड़े.
आप एस्टिमेट बनवाइए, सरकार इलाज में मदद करेगी
‘जनता दर्शन’ में कुछ फरियादी इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी पहुंचे थे. इस पर मुख्यमंत्री ने उनका प्रार्थना पत्र लिया और कहा कि आप अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर दीजिए. सरकार पहले दिन से ही इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. सरकार का संकल्प है कि इलाज के अभाव में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जमीन कब्जे की शिकायत पर सीएम सख्त
‘जनता दर्शन’ में कुछ मामले जमीन कब्जे के भी आए. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच कराकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धान खरीद से जुड़े मामलों को लेकर पहुंचे किसानों की शिकायत सुनकर सीएम ने तत्काल संबंधित प्रशासन को समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है.
सीएम ने बच्चों को दी चॉकलेट, बोले-ठंड में बचकर रहें
‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों के साथ बच्चे भी पहुंचे. सीएम ने बच्चों से संवाद किया, उन्हें दुलारा-पुचकारा और पढ़ाई के बारे में पूछा. बच्चों ने मुख्यमंत्री के सवालों के जवाब दिए. इसके बाद सीएम ने स
आमजन के कल्याण और उनके हितों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 22, 2025
महाराज जी ने प्रत्येक प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों… pic.twitter.com/Zzw6DbSgoD
भी बच्चों को चॉकलेट दी और अभिभावकों से कहा कि ठंड अधिक पड़ रही है, इसलिए बच्चों को ठंड से बचाकर रखें. मुख्यमंत्री का यह स्नेह देखकर अभिभावक भी अभिभूत हो गए.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें