UP में अब अस्पताल जाने का झंझट खत्म, घर बैठे मिलेगी OPD की सुविधा, योगी सरकार का बड़ा कदम
CM Yogi: योगी सरकार की इस पहल से आयुष चिकित्सा पद्धतियों पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा. डिजिटल सुविधाओं के जुड़ने से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता आएगी और आम जनता तक आयुष इलाज आसानी से पहुंच सकेगा.
Follow Us:
Ayush App: योगी सरकार लगातार आयुष चिकित्सा पद्धतियों को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रही है. अब इसी दिशा में एक और अहम पहल की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार आयुष विभाग अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. इसके लिए आयुष विभाग आईआईटी कानपुर के सहयोग से एक आधुनिक और अत्याधुनिक आयुष मोबाइल एप विकसित करेगा. इस एप के जरिए आम लोगों को घर बैठे ही आयुष से जुड़ी कई स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.
घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा
इस आयुष एप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा मिलेगी. अब मरीजों को अस्पताल या आयुष केंद्रों में पंजीकरण के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोबाइल फोन के जरिए ही लोग डॉक्टर से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि अस्पतालों में भी भीड़ भी कम होगी.
बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज के लोगों को राहत
आयुष प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंचें. इसी सोच के तहत आईआईटी कानपुर से एप को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि यह एप खासतौर पर सीनियर सिटीजन, महिलाओं और दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. अब इलाज के लिए बार-बार अस्पताल आने-जाने की परेशानी कम हो जाएगी.
एक ही एप पर मिलेगी आयुष से जुड़ी पूरी जानकारी
इस एप के जरिए लोगों को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी सभी आयुष चिकित्सा पद्धतियों की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. एप पर अलग-अलग बीमारियों के इलाज, दवाओं की जानकारी, नजदीकी आयुष अस्पताल और डिस्पेंसरी की सूची, डॉक्टरों का विवरण और स्वास्थ्य से जुड़े जरूरी सुझाव भी उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी इसी एप पर दी जाएगी.
भविष्य में मिलेंगी और भी डिजिटल सुविधाएं
इस आयुष एप को बेहद सरल और उपयोग में आसान बनाया जाएगा, ताकि आम नागरिक बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सके. एप को सुरक्षित और भरोसेमंद रखा जाएगा, जिससे मरीजों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहे. भविष्य में इस एप में टेली-परामर्श, ऑनलाइन रिपोर्ट और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. इससे मरीज घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे.
आयुष पर बढ़ेगा लोगों का भरोसा
यह भी पढ़ें
योगी सरकार की इस पहल से आयुष चिकित्सा पद्धतियों पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा. डिजिटल सुविधाओं के जुड़ने से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता आएगी और आम जनता तक आयुष इलाज आसानी से पहुंच सकेगा. यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास माना जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें