मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत, CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन चुनार रेलवे स्टेशन पर एक भयानक हादसा हुआ. इस हादसे में 4 श्रद्धालु यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
Follow Us:
Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन चुनार रेलवे स्टेशन पर एक भयानक हादसा हुआ. इस हादसे में 6 श्रद्धालु यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये सभी श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थे. जल्दबाजी में वे रेलवे ट्रैक पार करने लगे, तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन कालका मेल की चपेट में आ गए.
रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ भीषण हादसा
शादी-समारोह या त्योहार के मौके पर लोग जल्दी में रहते हैं, लेकिन इस हादसे ने दिखा दिया कि जल्दबाजी जानलेवा हो सकती है. सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. ट्रेन की टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि हमेशा प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज का उपयोग करें और सीधे रेलवे ट्रैक पार करने से बचें.
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.
राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने मृतकों के शवों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राहत व बचाव कार्य जारी है. मिर्जापुर के जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि “कुछ यात्री ट्रेन से उतरने के बाद गलत दिशा में ट्रैक पार कर रहे थे, तभी दूसरी ओर से आई ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.” उन्होंने यह भी बताया कि इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है.
सुबह 9:30 बजे हुआ हादसा
मिर्जापुर में यह हादसा सुबह लगभग 9:30 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु जिस पैसेंजर ट्रेन से स्टेशन पहुंचे, वे प्लेटफॉर्म के बजाय ट्रेन की विपरीत दिशा में उतर गए. उसी समय दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कालका मेल ट्रेन ने उन्हें पकड़ लिया. यात्रियों द्वारा फुट ओवरब्रिज का उपयोग न करके सीधे ट्रैक पार करने की कोशिश ने इस बड़े हादसे का कारण बना.
सुरक्षा के लिए लोगों को दी चेतावनी
यह भी पढ़ें
इस हादसे से साफ हो गया है कि रेलवे ट्रैक पार करना कितना खतरनाक हो सकता है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे हमेशा प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करें. जल्दबाजी में जोखिम उठाना जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए हमेशा सुरक्षित रास्ता अपनाना चाहिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें