एक महीने में दूसरी बार हुई कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग, गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी, कहा - फोन उठाओ वरना इस बार मुंबई में...
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में महीने भर के अंदर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि कैफे बंद था, लेकिन महीने भर के अंदर दूसरी बार हुई इस गोलीबारी ने कपिल शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. इससे पूर्व खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने 10 जुलाई को इसी कैफे पर फायरिंग की थी.
Follow Us:
द कपिल शर्मा शो के होस्ट, बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में एक बार फिर से फायरिंग हुई है. पिछले 1 महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. गुरुवार को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली है. सुबह में हुई इस फायरिंग से खिड़कियों पर छह गोलियों के निशान मिले हैं. फिलहाल इस घटना पर अभी तक कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है.
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में दूसरी बार हुआ हमला
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने कुछ ही महीने पहले कनाडा में अपना एक कैफे खोला है. जिसका नाम 'कैप्स कैफे' रखा गया है. इस बीच गुरुवार को सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप के गैंगस्टरों ने गोलियों से फायरिंग की है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि कैफे बंद था, लेकिन महीने भर के अंदर दूसरी बार हुई इस गोलीबारी ने कपिल शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. इससे पूर्व खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने 10 जुलाई को इसी कैफे पर फायरिंग की थी.
गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि कपिल शर्मा के कैफे पर हुए दूसरी बार हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली है. एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए लिखा गया कि 'जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी को भाइयों को. आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हम लेते हैं. हमने इसको कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन इसने कॉल नहीं की और इसको फोन की रिंग नहीं सुनाई दी, इसलिए हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी. अगर इस बार रिंग नहीं सुनाई दी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.'
कपिल शर्मा की टिप्पणी से नाराज चल रहा खालिस्तानी आतंकी संगठन
बताया जा रहा है कि आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों से नाराज चल रहा था, जिसकी वजह से उसने फायरिंग की. इस कैफे केओपनिंग की जानकारी कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. पहली गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी. अब दूसरी बार जो हमला हुआ है, वह दूसरे गैंग की तरफ से किया गया है.
क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत का सबसे खतरनाक गैंगस्टर गैंग है. इस गैंग की तरफ से कई नामी हस्तियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. इनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई के मशहूर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या शामिल है. इस गैंग के सैकड़ो शूटर देश के अलग-अलग कोने में घटना को अंजाम देते हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
यह भी पढ़ें
फिलहाल इस घटना को लेकर कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा, तलाशी, गवाहों और कैफे के अन्य कर्मचारियों से सवाल जवाब कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें