Advertisement

इथियोपिया में जैसे ही बजा भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, हाथ उठाकर-ताली बजाकर झूमने लगे PM मोदी, VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने दो दिवसीय इथियोपियाई दौरे पर हैं. आज यात्रा का दूसरा दिन है. ईसाई बहुल देश के मुस्लिम प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. एक ओर जहां प्रधानमंत्री को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया तो वहीं भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की गूंज भी सुनाई दी.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
02:18 PM )
इथियोपिया में जैसे ही बजा भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, हाथ उठाकर-ताली बजाकर झूमने लगे PM मोदी, VIDEO

इथियोपिया में पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान वंदे मातरम् की गूंज सुनाई दी. जैसे ही डिनर हॉल में भारत के राष्ट्रगीत की इथियोपियाई कलाकारों द्वारा मधुर प्रस्तुति दी गई,प्रधानमंत्री मोदी ताली बजाकर झूमने लगे. इस दौरान साथ में बैठे इथियोपियाई नेता और मंत्री भी झूम उठे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वंदे मातरम् की धुन पर झूमे प्रधानमंत्री मोदी-इथियोपियाई नेता

मंगलवार को आयोजित इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी का स्वागत वंदे मातरम गीत गाकर किया गया. डिनर के दौरान, इथियोपियाई संगीतकारों ने वंदे मातरम गाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री इस गीत का भरपूर आनंद ले रहे हैं. देखते ही देखते वह अपने दोनों हाथ उठाकर ताली बजाते हैं और कलाकारों की सराहना करते हैं. उनके ऐसा करते ही डिनर हॉल में मौजूद इथियोपियाई नेता और पीएम भी भारत के राष्ट्रगीत की धुन पर ताली बजाने लगते हैं और झूमने लगते हैं. आपको बता दें, भारत में वंदे मातरम के राष्ट्रीय गीत के बनने के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में इस गीत का पीएम मोदी के स्वागत में गाया जाना और भी खास हो गया.

"यह बहुत ही भावुक करने वाला पल..."

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पल का एक वीडियो शेयर करते हुए, पीएम मोदी ने लिखा, "कल प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा होस्ट किए गए बैंक्वेट डिनर में, इथियोपियाई संगीतकारों ने वंदे मातरम का एक शानदार गाना गाया. यह बहुत ही भावुक करने वाला पल था, वह भी ऐसे समय में जब हम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं."

पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद को संबोधित किया 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इथियोपियाई दौरे के दौरान इथियोपिया की संसद को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सांसदों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट और स्टैंडिंग ओवेशन के साथ स्वागत किया गया. 

'शेरों की धरती पर आकर अच्छा लगा'

इथियोपियाई संसद में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. शेरों की धरती इथियोपिया में होना बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है. उन्होंने कहा, "मैं देश के दिल में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, पुरानी समझ और मॉडर्न उम्मीदों के साथ आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं आपकी संसद, आपके लोगों और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के लिए गहरे सम्मान के साथ आपके पास आया हूं. भारत के 1.4 बिलियन लोगों की ओर से, मैं दोस्ती, सद्भावना और भाईचारे की शुभकामनाएं लाया हूं."

इथियोपिया से मिले सर्वोच्च सम्मान को लेकर उन्होंने कहा, "मैं भारत के लोगों की ओर से हाथ जोड़कर, विनम्रता से यह सम्मान स्वीकार करता हूं." उन्होंने कहा कि इथियोपिया इंसानी इतिहास की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है. यहां, इतिहास पहाड़ों, घाटियों और इथियोपिया के लोगों के दिलों में जिंदा है.

पीएम मोदी ने कहा, "आज, इथियोपिया इसलिए ऊंचा खड़ा है क्योंकि इसकी जड़ें गहरी हैं. इथियोपिया में खड़े होने का मतलब है वहां खड़ा होना, जहां अतीत का सम्मान किया जाता है, वर्तमान मकसद से भरा है, और भविष्य का खुले दिल से स्वागत किया जाता है. पुराने और नए का मेल, पुरानी समझ और आधुनिक सभ्यता के बीच संतुलन, यही इथियोपिया की असली ताकत है."

इथियोपिया के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे. यह दौरा प्रधानमंत्री अबी अहमद के आमंत्रण पर हुआ, जो भारत-इथियोपिया रिश्तों की बढ़ती रणनीतिक और कूटनीतिक अहमियत को दिखाता है. प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के तुरंत बाद दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर ही छोटी सी अनौपचारिक बातचीत करते देखा गया. पीएम मोदी ने इसके लिए इथियोपिया की सरकार और वहां की जनता का आभार भी जताया है. इसके साथ ही उन्होंने अदीस अबाबा में अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली द्वारा आयोजित एक डिनर पार्टी का एक दिल को छू लेने वाला पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने खुद पीएम मोदी के लिए ड्राइव की कार!

इस पल को 'एक्स' पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ एक पारंपरिक कॉफी सेरेमनी में हिस्सा लिया. यह सेरेमनी इथियोपिया की धनी विरासत को खूबसूरती से दिखाती है." इसके बाद प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट से होटल तक ले गए. सूत्रों ने बताया कि ड्राइव के दौरान, उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क दिखाने की भी खास पहल की, हालांकि यह औपचारिक तौर पर यात्रा का हिस्सा नहीं था.

पीएम मोदी को इथियोपिया में देख गद-गद भारतीय समुदाय!

इथियोपिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का अदीस अबाबा के होटल पहुंचने पर गर्मजोशी और जोश के साथ स्वागत किया. इस दौरान भारतीय पीएम ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत की. पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों ने भारतीय झंडे लहराए, "मोदी मोदी" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए, और प्रधानमंत्री को फूल भी दिए.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी और पीएम अबी अहमद अली ने बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे और वहां एकत्रित लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद कलाकारों के एक समूह ने होटल में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए बॉलीवुड फिल्म 'वीर जारा' का हिंदी गाना 'धरती सुनहरा अंबर नीला' गाया. पीएम मोदी इस दौरान भरपूर आनंद लेते नजर आए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें