'पहले बदनाम था, अब बन रहा है नाम...', सीएम योगी बोले- अब साहस का गढ़ बना आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. कहा, "पहले की सरकारें विकास के बजाय डी-कंपनी और दाऊद गिरोह जैसी आपराधिक शक्तियों से साझेदारी करती थीं. उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाई और आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने एक आजमगढ़ के सलारपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पहले आजमगढ़ पहचान के संकट से जूझता था, लेकिन आज यह अदम्य साहस का गढ़ बन चुका है.
साहस का गढ़ बना आजमगढ़
सीएम योगी ने मंच से विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "पहले की सरकारें विकास के बजाय डी-कंपनी और दाऊद गिरोह जैसी आपराधिक शक्तियों से साझेदारी करती थीं. उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाई और आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया. लेकिन आज अगर कोई प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करता है, तो उसके लिए यमराज का टिकट पहले से कट जाता है."
आजमगढ़ की पहचान पर संकट नहीं आएगा, बल्कि संकट पैदा करने वाले को पहले ही जहन्नुम का टिकट दे दिया जाएगा… pic.twitter.com/wm0kh0Pers
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2025
आजमगढ़ से गोरखपुर तक विकास की रफ्तार
आजमगढ़ के सलारपुर और फूलपुर में शुक्रवार को आयोजित जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बदली हुई तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा कि आजमगढ़ अब पहचान के संकट से नहीं, अदम्य साहस और विकास की मिसाल के रूप में जाना जा रहा है. उन्होंने इस बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की नीतियों को दिया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "यह एक्सप्रेसवे सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर जैसे जिलों को भी विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी से जोड़ने जा रहा है. उत्तर प्रदेश अब बीमारू नहीं, एक्सप्रेसवे प्रदेश बन चुका है.” विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें आतंक और माफिया से मिलीभगत रखती थीं, जबकि अब जो सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा, उसे यमराज का टिकट मिलना तय है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे अभियानों का उदाहरण देते हुए प्रदेश की मजबूत सुरक्षा नीति का दावा किया. सीएम योगी ने धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरों का उल्लेख करते हुए कहा कि "प्रयागराज में महाकुंभ, अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, मां विंध्यवासिनी और चित्रकूट धाम जैसे केंद्र प्रदेश को एक नई सांस्कृतिक पहचान दे रहे हैं. मथुरा-वृंदावन में भी विकास कार्य प्रारंभ हो चुका है.”
पटना से दिल्ली तक की यात्रा होगी आसान
सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ से गोरखपुर तक यह लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहा है. यह कनेक्टिविटी पटना से दिल्ली तक की यात्रा को आसान बनाएगी. 2017 में केवल दो एक्सप्रेसवे (यमुना और आगरा-लखनऊ) थे जिसमें आगरा-लखनऊ अधूरा ही था जिसे डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया, लेकिन अब 340 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 300 किलोमीटर का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और 91 किलोमीटर का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे चालू हो चुके हैं. इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे (600 किलोमीटर), लखनऊ-कानपुर, बलिया लिंक सहित छह एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे ने 3 घंटे की दूरी को 40-45 मिनट में सिमटने का गौरव हासिल किया है. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत होगा कि उत्तर प्रदेश को समृद्ध होने से कोई रोक नहीं सकेगा. 2047 में भारत एक विकसित देश होगा उसे विकसित भारत के लिए विकसित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने के दिशा में डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों का एक प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से अब एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.
बिना भेदभाव मिल रहा रोजगार
सीएम ने 60,244 पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना सिफारिश या पैसे के हर जाति-संप्रदाय के युवा, जिसमें 12,045 बेटियां शामिल हैं, नौकरी पा रहे हैं। 2017 से पहले चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकलते थे, लेकिन अब सबका साथ, सबका विकास हो रहा है. उन्होंने एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की बात कही, ताकि नौजवानों को स्थानीय रोजगार मिले और उन्हें देश-दुनिया में सम्मान मिले. सीएम योगी ने कहा कि पहचान के संकट से जूझ रहे आजमगढ़ ने दो-दो मुख्यमंत्री दिए, लेकिन उसे पहचान नहीं मिल सकी. आज डबल इंजन की सरकार की वजह से आजमगढ़ विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चुका है. यह लिंक एक्सप्रेसवे न सिर्फ आजमगढ़ को गोरखपुर से जोड़ेगा, बल्कि पूरे पूर्वांचल को एक नई गति देगा. पहले आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे। 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने आजमगढ़ की साड़ी, ब्लैक पॉटरी और हरिहरपुर के संगीत घराने को नई पहचान दिया. पहले इनकी अनदेखी हुई, लेकिन अब निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और नीलम सोनकर जब सांसद हुए तो जिले में विकास ने रफ्तार पकड़ी. औद्योगिक विकास की बात करते हुए सीएम ने कहा कि एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित हो रहे हैं, जिससे युवाओं को गांव में ही रोजगार मिलेगा. अब नौजवानों को पहचान का संकट नहीं झेलना पड़ेगा. आज प्रदेश में 16 एयरपोर्ट, जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय और फोरलेन कनेक्टिविटी है जिसने उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.