Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया, घटना के वक्त मची चीख-पुकार, बाल-बाल बचे यात्री

शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

17 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:59 AM )
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया, घटना के वक्त मची चीख-पुकार, बाल-बाल बचे यात्री

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला है. शनिवार को इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. यह फ्लाइट बैंकॉक से मुंबई पहुंची थी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच का आदेश दिए है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

इंडिगो के एयरबस A321 का टेल रनवे से टकराया

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया, रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा इंडिगो के एयरबस A321 में हुआ है. 

बैंकॉक से मुंबई फ्लाइट में घटी थी घटना

DGCA के अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट 6E 1060 शनिवार को सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर रनवे 27 पर लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक हुआ, जहां शुरुआती तौर पर पता चला कि यह प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हुआ. हालांकि , किसी भी यात्री या चालक दल के साथ कोई घटना नहीं घटी और किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है. 

घटना की वजह

इंडिगो विमान के एक प्रवक्ता ने बताया कि '16 अगस्त को यह हादसा मौसम के खराब स्थिति के कारण हुआ, जहां इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया, उस दौरान विमान कम ऊंचाई पर गो-अराउंड कर रहा था. हालांकि, दूसरे प्रयास में विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया.'

विमान को आवश्यक नियामक मंजूरी से गुजरना होगा

यह भी पढ़ें

इस घटना के बाद अब विमान को आवश्यक जांच /मरम्मत और नियामक मंजूरी से गुजरना होगा, जिसके बाद यह फिर से अपना ऑपरेशन शुरू करेगा. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'इंडिगो में हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस घटना की वजह से हमारे ऑपरेशन पर जो भी असर पड़ा है, उसे हम कम करने के प्रयास में लगे हुए हैं.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें