Advertisement

Nitish Kumar के खिलाफ बयान देने वाले Mukesh Sahni पर बोले Dilip Jaiswal

Nitish Kumar के खिलाफ बयान देने वाले Mukesh Sahni पर बोले Dilip Jaiswal

Created By: NMF News
25 Sep, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
03:02 PM )
Nitish Kumar के खिलाफ बयान देने वाले Mukesh Sahni पर बोले Dilip Jaiswal
पटना, 25 सितंबर । बिहार सरकार में मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal  ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर चुके हैं। एक वक्त पर वह नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते थे। आज वह उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने से परहेज करना चाहिए।  

दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। मुकेश ने कहा था कि नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है, वह बूढ़े हो चुके हैं, उनके बयान लगातार इस बात का सबूत दे रहे हैं। नीतीश कुमार हम लोगों को आशीर्वाद दें और राजनीति से रिटायरमेंट लें।

मुकेश सहनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ''दरभंगा के होटल श्री कृष्णा रेजिडेंसी में वीआईपी आईटी सेल पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक में हमारी डिजिटल सेना को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान और नई रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से उपहार स्वरूप मोबाइल फोन वितरित किए गए, ताकि वे डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर सकें और अपने कौशल को विकसित कर सकें। वीआईपी पार्टी को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में योगदान देने वाले सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद!''

बता दें कि बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इधर, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं।

वह मौजूदा समय में इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने पूर्व में दिए अपने बयानों में कहा था कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे। बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाएंगे।

Source: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें