Advertisement

दिल्ली में ठंड और कोहरे का डबल अटैक... तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट

दिल्ली में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. आईएमडी ने शनिवार के लिए ऑरेंज और रविवार-सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Social Media

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का असर दिन पर दिन गहराता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी अब मैदानी क्षेत्रों के मौसम को भी सीधे प्रभावित कर रही है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. सुबह और देर रात के समय सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, वहीं रेल और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है.

IMD ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक, दिल्लीवासियों को फिलहाल कोहरे से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. आईएमडी (IMD) ने शनिवार के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. आईएमडी का कहना है कि अगले दो दिन तक राजधानी में घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता बेहद कम हो सकती है.

विजिब्लिटी हुई काफी कम 

शुक्रवार को राजधानी में दिन के समय भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे. कई इलाकों में विजिब्लिटी इतनी कम रही कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, अगले चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ सकती है और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली के पालम इलाके में शुक्रवार को सबसे कम 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जो बेहद चिंताजनक मानी जाती है. वहीं, सफदरजंग इलाके में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों के दौरान पालम और सफदरजंग दोनों जगह घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिला. इस दौरान दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, लेकिन ये हवाएं प्रदूषण और कोहरे को हटाने में नाकाम रहीं.

किन वजहों से दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण 

कोहरे और बादलों का सीधा असर दिल्ली की हवा पर भी पड़ा है. शुक्रवार को राजधानी की हवा और ज्यादा जहरीली हो गई. घने कोहरे, हवा की धीमी रफ्तार और बादलों के कारण प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 या उससे ऊपर दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. पूरे राजधानी क्षेत्र का औसत एक्यूआई 374 रहा. यह भले ही एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन गंभीर और अति गंभीर श्रेणी वाले इलाकों की संख्या बढ़ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, 40 निगरानी केंद्रों में से 14 पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 26 केंद्रों पर यह बेहद खराब स्तर पर बनी रही. पूर्वानुमान है कि शनिवार तक एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहेगा और रविवार को इसके गंभीर स्तर पर पहुंचने की आशंका है.

फिलहाल दिल्लीवासियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रदूषण फैलाने वाले स्रोत अभी भी सक्रिय हैं और बारिश या तेज हवा जैसे मौसमी कारक मौजूद नहीं हैं, जो हवा को साफ कर सकें. ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क का उपयोग करें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. आने वाले कुछ दिन दिल्ली के लिए मौसम और हवा दोनों के लिहाज से भारी साबित हो सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →