नागपुर बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा, 6 मजदूरों की मौत पर सीएम फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 35 लाख की सहायता
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में कुल नौ मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल मजदूर जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
Follow Us:
नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में हुए भीषण हादसे में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक मजदूरों के प्रति दुख जताया.
नागपुर बुटीबोरी एमआईडीसी हादसे पर सीएम फडणवीस ने जताया दुःख
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में कुल नौ मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल मजदूर जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए बताया कि वे लगातार नागपुर के जिला कलेक्टर के संपर्क में हैं और जिला प्रशासन संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा
हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
संबंधित कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए सहायता की घोषणा की
नागपूर येथील बुटीबोरी एमआयडीसीत एका कंपनीत झालेल्या दुर्घटनेत 6 कामगारांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. या घटनेत 9 कामगार जखमी झाले असून, त्यांच्यावर उपचार सुरु आहेत. त्यांना लवकर बरे वाटावे, अशी मी ईश्वरचरणी प्रार्थना करतो.…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 19, 2025
इसके अलावा संबंधित कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए प्रति परिवार देने पर सहमति जताई है.
कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक घायल को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ताकि उनके उपचार और पुनर्वास में कोई कमी न रह जाए.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. प्रशासन को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें