Advertisement

मुंबई का किंग कौन, आज हो जाएगा तय! BMC सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती शुरू, देर शाम तक आएंगे नतीजे!

Maharashtra municipal corporation Election result Live: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के 15 जनवरी को मतदान हुआ. कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव हुए. जिसके लिए काउंटिंग स्टार्ट हो गई है. बदली हुई काउंटिंग प्रक्रिया के कारण नतीजे आने में देरी हो सकती है.

BMC Result/ X

महाराष्ट्र में BMC के अलावा 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए बीते दिन हुई वोटिंग के बाद अब काउंटिंग शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. रिजल्ट 10 बजे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक आएगी और दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट होनी शुरू हो जाएगी. हालांकि कहा जा रहा है कि फेज वाइज काउंटिंग होने के कारण नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है. मुंबई में 2017 की तरह इस बार 227 चुनावी वार्डों में एक साथ वोटों की गिनती ना हो कर फेज वाइज हो रही है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि वोटों की गिनती महानगर के 23 केंद्रों पर हो रही है. इस बार भी वार्डों की गिनती एक साथ शुरू ना होकर एक बार में दो वार्डों के वोटों की गिनती की जा रही है. यानी कि सभी 227 वार्डों के बजाय, सुबह 10 बजे सिर्फ 46 वार्डों की गिनती शुरू हुई. 

सुबह से नहीं दिखेंगे रुझान!

अधिकारियों ने जानकारी दी कि 2026 में वोट काउंटिंग की बदली हुई प्रक्रिया के कारण जो सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाते हैं, वो नहीं आएंगे. एक बार में सिर्फ दो वार्डों के वोटों की गिनती की प्रक्रिया तेज़ होगी, सभी लोग दो वार्डों पर फोकस करेंगे. इस बात की संभावना है कि सभी सीटों के नतीजे बहुत देर से घोषित किए जाएं.

'फाइनल नतीजे घोषित करने में हो सकती है देरी'

म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि सभी सीटों के अंतिम नतीजे घोषित करने में देरी हो सकती है और वोट-गिनती की प्रक्रिया में पिछली या सामन्य से लगभग एक घंटे की देरी हो सकती है. म्युनिसिपल कमिश्नर गगरानी ने गुरुवार (15 जनवरी) को मतगणना की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और कहा कि पर्याप्त सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून-व्यवस्था के उपाय किए गए हैं.

कैसी है मतगणना की तैयारी?

आपको बता दें कि मतगणना के लिए कुल 2,299 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. इसमें 759 सुपरवाइज़र, 770 असिस्टेंट और 770 क्लास IV कर्मचारी शामिल हैं. प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कर्मचारियों को पहले से ट्रेनिंग दी गई है. बीएमसी कहा कि सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए परिणाम कम्प्यूटरीकृत सिस्टम का उपयोग करके संकलित किए जाएंगे. मुंबई में 227 सीटों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के 15 जनवरी को मतदान हुआ. कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव हुए. इस दौरान कुल 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार 337 मतदाताओं के लिए 39,092 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी. इस बार चुनावी मैदान में कुल 15,908 उम्मीदवार हैं.

कहां-कहां हुए चुनाव?

राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगरपालिकाओं के सार्वत्रिक चुनावों का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 को घोषित किया था. इसके अनुसार बृहन्मुंबई (BMC), छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कोल्हापुर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, अकोला, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, लातूर, परभणी, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भायंदर, नांदेड-वाघाला, सांगली-मिरज-कुपवाड़, जलगांव, धुले, अहिल्यनगर, इचलकरंजी और जालना महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हो रहा है.

कितने वोटर थे इस बार?
15 जनवरी को मतदान (Voting) सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चला. मतगणना संबंधित स्थानों पर 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू हुई. कुल मतदाताओं में 1 करोड़ 81 लाख 94 हजार 292 पुरुष, 1 करोड़ 66 लाख 80 हजार 449 महिलाएं तथा 4,596 अन्य मतदाता शामिल थे. इनके लिए बनाए गए कुल 39,092 मतदान केंद्रों में से 3,196 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →