राहुल की नागरिकता पर खतरा मंडराते ही सोनिया ने मोदी को ब्लैकमेल कर दिया?
बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बता दिया है.
Follow Us:
राहुल की नागरिकता पर मंडराया खतरा
स्वामी इस मामले को लेकर राजनाथ सिंह से भी मांग कर चुके है, ओम बिड़ला से भी राहुल की सांसदी रध्द करने की मांग कर चुके है।हालाकिं इस बार स्वामी ने आयकर रिटर्न की एक कॉपी भी शेयर की है, और साथ ही सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला बोला है।स्वामी ने सोनिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या राहुल गांधी पर कार्यवाई न करने के लिए सोनिया गांधी केंद्र की मोदी सरकार को ब्लैकमेल कर रही है।अब सोनिया ब्लैकमेल कर रही है या नहीं वो तो पता नहीं लेकिन अगर वाकैइ में राहुल के पास दो देशों की नागरिकता है तो वो भारत के कानूनों के खिलाफ है।भारत का कोई भी नागरिक केवल भारत की ही नागरिकता रख सकता है।और अगर उसके पास किसी और देश की भी नागरिकता होती है तो उसकी भारतीय नागरिकता खत्म कर दी जाती है।तो ऐसे में राहुल गांधी का मामला दिलचस्प हो जाता है कि क्योंकि इस बार स्वामी ने सबूत भी दिया है।और अगर स्वामी का ये सबूत माना जाता है मामले की जांच होती है, और राहुल दोषी पाए जाते है तो फिर राहुल गांधी की नागरिकता छीनी भी जा सकती है।अब देखना होगा भारत सरकार जो राहुल गांधी के साथ चाय पे चर्चा कर रही है वो इस मामले को किस ढंग से लेती है और क्या राहुल की नागरिकता छीनी जाती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement