पाकिस्तान पर एक और 'स्ट्राइक', भारत ने सभी तरह के आयात-निर्यात को किया बंद
सरकार ने पाकिस्तान पर इकोनॉमिकल स्ट्राइक किया है. इसके तहत पाकिस्तान से आने और जाने वाली सभी चीज़ों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बुरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. पहले तो मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर पाकिस्तान का गला सुखाने वाला बड़ा फैसला लिया, इसके बाद रोजाना पाकिस्तान को कमजोर कर उसको उसकी असली हक़ीकत दिखाने के लिए नए-नए ऐलान किए जा रहे है. इसी कड़ी में अब सरकार ने पाकिस्तान पर इकोनॉमिकल स्ट्राइक किया है. इसके तहत पाकिस्तान से आने और जाने वाली सभी चीज़ों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वाणिज्य मंत्रालय ने यह साफ़ कर दिया है की अब पाकिस्तान के साथ कोई भी आयत-निर्यात नहीं होगा.
मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
दरअसल, भारत की तरफ़ आतंकी हमले के जवाब में भले ही अभी तक पाकिस्तान पर कोई सैन्य कारवाई नहीं की गई हो लेकिन राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तमाम बैठकों के बाद जो निर्णय ले रही है वो पाकिस्तान को गहरी चोट दे रही है. पहले तो पाकिस्तान के साथ डायरेक्ट ट्रेड बंद किया गया था लेकिन अब इनडायरेक्ट ट्रेड बंद करने का फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ने वाला है। देश के वाणिज्य मंत्रालय ने बकायदें उन उत्पादों की सूची तैयार कर रही है जिसका आयात-निर्यात नहीं होगा. मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन के मुताबिक भारत से पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट किसी भी प्रकार से आयत-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको विदेश व्यापार नीति 2023 से जोड़ा गया है. जिसमें बताया गया है कि अगले आदेश तक पाकिस्तान से कोई भी व्यापार नहीं किया जाएगा.
पाक को हर मोर्चे पर चोट दे रहा भारत
भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ इतना ठोस कदम तब उठाया है कि जब आतंक को बढ़ावा देने वाला देश पाकिस्तान की सरकार और उसके मंत्री भारत को कई विषयों पर गीदड़भभकी दे रहे है, हालाँकि पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को भारत की सैन्य कार्रवाई का डर भी सता रहा है। पीओके प्रशासन ने स्थानीय लोगों से दो महीने का राशन जुटाने के हुक्म दिया है, एक हज़ार से ज्यादा मदरसे बंद कर दिए गए है. होटल और गेस्टहाउस ख़ाली कर दिया गया है, इन सबके बीच अब भारत ने अब पाकिस्तान पर इकोनॉमिकल स्ट्राइक किया है, जाहिर है इससे पाकिस्तानियों की बौखलाहट और बढ़ेगी.
सरकार से लेनी होगी मंजूरी
बताते चले कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा है कि यह आयत-निर्यात पर रोक का निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. इसमें कहा गया कि इस बैन से किसी को छूट चाहिए तो सरकार से परमिशन लेनी होगी.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरैन घाटी में सैर करने आए सैलनियों को आतंकवादियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई जबकि कई अन्य घायल भी हुए. इसके बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान को अलग-अलग मोर्चे पर चोट दे रही है. वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाक के साथ किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दी है.