अमित शाह ने रचा इतिहास, लाल कृष्ण आडवाणी को पछाड़ सबसे ज्यादा दिनों तक गृह मंत्री बने रहने का बनाया रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने की तारीफ
गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह 5 अगस्त को गृह मंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस पद पर 2558 दिन पूरे कर लिए हैं. अमित शाह ने इस पद की जिम्मेदारी पहली बार 29 मई 2019 को संभाली थी. तब से लेकर अब तक वह इस पद पर लगातार बने हुए हैं.
Follow Us:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को पछाड़कर इस पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है. इस खास उपलब्धि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इस पद पर बने रहने के दौरान उन्होंने अब तक कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो इतिहास बन गया है. अमित शाह 2,258 दिन से लगातार गृह मंत्री बने हुए हैं. हालांकि, अभी पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 3 वर्ष से ज्यादा समय बाकी है, तो ऐसे में अमित शाह का यह रिकॉर्ड और भी ज्यादा मजबूत होता जाएगा.
लाल कृष्ण आडवाणी को पछाड़ अमित शाह ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अमित शाह ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. बता दें कि भारत के लिए सबसे खास तारीखों में से एक 5 अगस्त को अमित शाह गृहमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस पद पर 2,558 दिन पूरे कर लिए हैं. अमित शाह ने इस पद की जिम्मेदारी पहली बार 29 मई 2019 को संभाली थी. तब से लेकर अब तक वह इस पद पर लगातार बने हुए हैं.
गृहमंत्री पद पर भारत के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए
गृहमंत्री अमित शाह ने इस पद पर रहते हुए भारत के लिए कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए इनमें 5 अगस्त को ही जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया था. इसके अलावा कई अन्य फैसले शामिल रहें.
देश के पहले सहकारिता मंत्री बने अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले देश के पहले सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वह केंद्र में गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने से पहले गुजरात सरकार में भी इसी पद को संभाल चुके हैं.
आडवाणी के अलावा गोविंद वल्लभ पंत भी लंबे समय तक बने रहे गृह मंत्री
प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय कैबिनेट के दूसरे सबसे बड़े पद पर लंबे समय तक विराजमान रहने का रिकॉर्ड लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस वरिष्ठ नेता गोविंद वल्लभ पंत के नाम रहा है. आडवाणी ने 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक लगातार 2 हजार 256 दिन तक गृहमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद वल्लभ पंत ने 10 जनवरी 1955 से 7 मार्च 1961 तक लगातार इस पद की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान वह कांग्रेस सरकार के 2 कार्यकाल में कुल 6 साल 56 दिन तक गृहमंत्री रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने मंगलवार को NDA सांसदों की एक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि वह सबसे लंबे समय तक इस पद पर बने रहने वाले मंत्री बन गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था. NDA सरकार ने सही मायने में संविधान का पालन किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें