फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' देखने के बाद भावुक कन्हैया लाल के बेटे ने कहा- आतंकी मानसिकता वाले लोगों ने की पिता की हत्या
आखिर शुक्रवार को सिनेमाघरों में 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज हो गई. तीन साल पहले शहर में हुए चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी इस फिल्म के प्रमोशनल शो को देखने कन्हैया के बेटे यश और तरुण पिता की तस्वीर लेकर थिएटर पहुंचे. इस दौरान वो भावुक भी दिखे.
Follow Us:
पिता की मौत का सीन देख रो पड़े कन्हैया लाल के बेटे
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' में पिता की मौत और मां की पीड़ा का दृश्य देखकर दोनों बेटे रो पड़े. ऐसा ही दृश्य नहीं देख पाने की वजह से कन्हैया की पत्नी यशोदा थियेटर नहीं पहुंची. फिल्म के विवादों में रहने की वजह से एहतियातन जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा.
कन्हैयालाल के दोनों बेटे यश और तरुण सिर पर टोपी लगाकर ही थियेटर पहुंचे थे. वजह ये कि कन्हैयालाल की पहचान भी टोपी लगाने से ही रही है. लिहाजा बेटे भी टोपी लगाकर पहुंचे. छोटे बेटे तरुण ने तो टी शर्ट भी पिता के फोटो वाली पहन रखी थी.
लंबे जद्दोजहद के बाद रिलीज हुई फिल्म
फिल्म देखने के बाद उनके बेटों ने कहा कि लंबे जद्दोजहद के बाद फिल्म रिलीज हो पाई है. कुछ लोग इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाह रहे थे. इसलिए वे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए. आखिरकार कई कट लगने के बाद फिल्म रिलीज हुई है, लेकिन अभी तक उनको अपने पिता की मौत का न्याय नहीं मिला है.
फिल्म देखने के बाद कन्हैया के बेटे यश ने कहा आतंकी मानसिकता वाले लोगों ने पिता की हत्या की. यही घटनाक्रम फिल्म में दिखाया है. परिवार तीन साल से न्याय मांग रहा है, लेकिन अभी तक आरोपियों को सजा नहीं मिली है. देशवासी हमारा साथ दें, जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिल सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement