अहमदाबाद विमान क्रैश के बाद दफ्तर में कर रहे थे पार्टी, Air India ने 4 अफसरों को नौकरी से निकाला, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का फूटा था गुस्सा
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गुरुग्राम के ऑफिस में पार्टी कर रहे 4 वरिष्ठ अधिकारियों को एयर इंडिया ने बर्खास्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर पार्टी की वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी द्वारा यह एक्शन लिया गया है.

अहमदाबाद विमान क्रैश मामले के बाद पार्टी कर रहे 4 वरिष्ठ अधिकारियों पर एयर इंडिया ने बड़ा एक्शन लिया है. कुछ दिन पहले एक वायरल वीडियो के बाद देश की जनता का गुस्सा इन अधिकारियों पर फूटा था. लोगों का कहना था कि इतनी जानें चली गईं, लेकिन इन्हें किसी की मौत का कोई दुख नहीं. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद एयर इंडिया ने इसे संवेदनहीनता माना और कहा है कि यह व्यवहार मूल्यों के अनुरूप नहीं है. ऐसे में इन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है.
हादसे के बाद पार्टी कर रहे एयर इंडिया के 4 वरिष्ठ अधिकारी हुए निलंबित
बता दें कि एयर इंडिया की गेटवे सेवा प्रदाता कंपनी AISATS के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा मांगा गया है. सोशल मीडिया पर हादसे के बाद पार्टी करने का वीडियो वायरल होने के बाद विमान कंपनी ने इन पर एक्शन लिया है. यह सभी अधिकारी गुरुग्राम स्थित ऑफिस में पार्टी कर रहे थे. AISATS के एक प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'कंपनी विमान संख्या AI-171 की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है.' इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो पर खेद व्यक्त किया. जिसे घटना के बाद पार्टी कर रहे अफसरों को सही नहीं ठहराया गया था.
यह भी पढ़ें
अन्य कर्मचारियों को भी दी गई चेतावनी
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 'जो व्यवहार वीडियो में दिख रहा है, वह हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है. हम सहानुभूति और जवाबदेही के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हमने 4 वरिष्ठ अधिकारियों को जाने के लिए कहा है बाकी अन्य को चेतावनी दी है.' बता दें कि AISTS एयर लिमिटेड टाटा समूह का हिस्सा है. इसमें गेटवे सॉल्यूशन और फूड के लिए SATS के साथ 50-50 की साझेदारी है.
कैसे हुआ था अहमदाबाद विमान हादसा?
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रही एयर इंडिया की बोइंग ड्रीम लाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर से टकरा गया था. इनमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. इस हादसे में भारतीय मूल का एक ब्रिटिश शख्स बच गया था.