मुगलों का नाम लेकर उछलने वालों का वकील अश्विनी उपाध्याय ने कर दिया हिसाब, डर गए कट्टरपंथी!
सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ साथ एजुकेशन सिविल कोड पर भी बात की..इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे खेतों की जुताई बुआई के लिए सफ़ाई ज़रूरी है वैसे ही देश से ग़ुलामी की मानसिकता कट्टरता फैसाने वालों की भी सफ़ाई ज़रूरी है बच्चों को शुरु से सही शिक्षा देनी भी बहुत ज़रूरी है