Advertisement

'तुम आर्मी के गुलाम बनकर जिंदगी जियो' तिरंगे वाले ईयर मॉनिटर्स पर Adnan को पाक यूजर्स ने किया ट्रोल, तो सामी ने दिया करारा जवाब

गायक Adnan Sami ने अपने नए तिरंगे ईयर मॉनिटर्स की तस्वीरें शेयर कर भारत के प्रति प्रेम जाहिर किया. पाकिस्तानी ट्रोलर्स की आलोचना पर उन्होंने जोरदार जवाब दिया और बताया कि वो भारत से दिल से जुड़े हैं.

25 May, 2025
( Updated: 01 Jun, 2025
07:30 PM )
'तुम आर्मी के गुलाम बनकर जिंदगी जियो' तिरंगे वाले ईयर मॉनिटर्स पर Adnan को पाक यूजर्स ने किया ट्रोल, तो सामी ने दिया करारा जवाब
भारतीय नागरिकता ग्रहण कर चुके मशहूर गायक अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनके नए ‘इन ईयर मॉनिटर्स’, जिन पर भारत का तिरंगा बना हुआ है. ये मॉनिटर्स खासतौर पर अमेरिका की एक प्रतिष्ठित ऑडियो कंपनी ने अदनान के अनुरोध पर डिजाइन किए हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट पर उन्होंने इन मॉनिटर्स की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह मेरे दूसरे मॉनिटर्स हैं और इनकी आवाज़ बेहतरीन है. इस बार मैंने ख़ासतौर पर भारतीय तिरंगे की डिज़ाइन की मांग की थी.” इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनकी सराहना के साथ-साथ पाकिस्तान के कुछ यूजर्स द्वारा ट्रोलिंग भी शुरू हो गई.

ट्रोलर्स को मिला सीधा और सटीक जवाब

Adnan Sami को ट्रोल करने वाले कुछ पाकिस्तानी यूज़र्स ने उन पर व्यंग्य करते हुए उनकी देशभक्ति को नकली बताया. एक यूज़र ने उन्हें गाली देते हुए लिखा, “यह सब करना पड़ता है India की वफादारी साबित करने के लिए.” इस पर अदनान ने बिल्कुल साफ और तीखे शब्दों में जवाब दिया, “कम से कम मैं अपने देश के लिए प्यार और भावना जाहिर कर रहा हूं, जैसा कि हर सामान्य नागरिक करता है. तुम लोगों को तो अपने आर्मी के गुलाम बनकर ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ती है.” ये जवाब न केवल स्पष्ट था बल्कि उन ट्रोलर्स की मानसिकता पर भी करारा प्रहार करता है.

पाकिस्तान छोड़ भारत अपनाने की कहानी

Adnan Sami का भारत से जुड़ाव कोई नया नहीं है. पाकिस्तान में जन्मे अदनान ने 2001 में भारत आकर संगीत की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने 2016 में आधिकारिक रूप से भारतीय नागरिकता प्राप्त की. इस फैसले पर भी पाकिस्तान में विवाद खड़ा हुआ था. अदनान पर कई बार आरोप लगाए गए कि उन्होंने वित्तीय फायदे के लिए भारत की नागरिकता ली है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये निर्णय पूरी तरह निजी और सुरक्षा कारणों से लिया गया था. 

आपको बता दें कि हाल ही में जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की खबर आई, तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अदनान को पाकिस्तान का एजेंट बताना शुरू कर दिया. इस पर भी उन्होंने व्यंग्य करते हुए जवाब दिया, “हां... अभी थोड़ी देर में धमाकेदार जानकारी आएगी जो आपको 'लिफ्ट करा देगी.” अदनान का ये जवाब बताता है कि वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को कितनी परिपक्वता से संभालते हैं.

अदनान सामी केवल एक गायक नहीं बल्कि आज के दौर के उन चंद कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने खुलेआम अपने विचार रखे और देशभक्ति को गर्व के साथ जिया. भारत के तिरंगे को अपने ईयर मॉनिटर्स में समेटना केवल एक डिजाइन नहीं, बल्कि उनकी भावना और पहचान का प्रतीक है. आलोचना के बीच उनका ये साहस और स्पष्टता, आज के समय में एक प्रेरणा है, उन सभी के लिए जो अपने देश से प्रेम करते हैं और उसे दिखाने में संकोच नहीं करते.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें